Breaking
Mon. Jul 28th, 2025

बीईओ ने बिना मान्यता के संचालित आठ स्कूलों को बन्द कराया

By News Desk Jul 6, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
अंशु श्रीवास्तव

बस्ती। सोमवार से शुरू हुए नवीन सत्र के आरम्भ से ही गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बन्द कराने का अभियान चलाया गया, जिसके अन्तर्गत शुक्रवार तक हरैया विकासखण्ड में कुल आठ विद्यालयों को बन्द कराया गया। यह जानकारी देते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी हरैया बड़कऊ वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के दिशा – निर्देश के क्रम में गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद कराने का अभियान लगातार जारी है। शुक्रवार तक कुल आठ विद्यालय सीआरडी पब्लिक स्कूल साधूगंज नरायनपुर मिश्र, चंदन मॉडर्न पब्लिक स्कूल रमया, रामकृष्ण एकेडमी केशवापुर, आदर्श सरस्वती विद्या मंदिर लबदहा, किसान मॉडर्न पब्लिक स्कूल केशवापुर, श्याम किशोर कृपा शंकर इंटर कॉलेज औरातोंदा, लाल बहादुर शास्त्री चिल्ड्रन एकेडमी नरायनपुर मिश्र, एक्सीलेंट चिल्ड्रन एकेडमी नरायनपुर मिश्र बन्द कराए गए हैं।

बीईओ ने बताया कि बंद कराए गए विद्यालयों को पूर्व में भी नोटिस जारी की जा चुकी थी। स्कूल पर जाकर बंद कराने के बावजूद स्कूल बार-बार संचालित किए जा रहे थे। उन्होंने बताया कि गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों से निवेदन है कि अपने बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालय, मान्यता प्राप्त विद्यालय तथा वित्तीय सहायता प्राप्त विद्यालय में ही कराएं। यदि आप उक्त कार्य करने में असमर्थ रहे तो आपके बच्चों का भविष्य अंधकारमय होगा। क्योंकि जिन बच्चों की एक बार आईडी जनरेट हो गई उन्हें किसी अन्य कक्षा में बिना टीसी के नामांकित नहीं किया जा सकेगा और जिन बच्चों का नामांकन बिना टीसी के गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय में किया जा रहा है उनका भविष्य खराब होगा।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text