Breaking
Mon. Jul 28th, 2025

जुराली में मौत का तांडव..कुएं मे गिरने से लड़की समेत 4 लोगो की दर्दनाक मौत..पूरे गांव में मातम

By News Desk Jul 6, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
शिवशंकर जायसवाल

छग/कोरबा। कटघोरा से लगे जुराली कापू बहरा गांव में बड़ी घटना हो गई, जहां कुएं में गिरने से एक लड़की समेत 4 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है।घटना की जानकारी तत्काल प्रशासन को दी गई। सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर, एसपी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल,रेस्क्यू टीम पहुचा और बचाव कार्य शुरू किया गय । लेकिन कुएं में गिरे किसी भी शख्स को बचाया नही जा सका,सभी की मौत हो चुकी थी।

जुराली कापू बहरा निवासी मनबोध अपने कुएं में सफाई करने की मंशा से कुएं में उतरा था,जब वह जैसे ही कुएं में पानी के करीब पहुचा अचानक पानी मे डूब गया,इस दौरान कुएं के पास मनबोध की पुत्री भी मौजूद थी जिसने देखा कि पिता कुएं मे डूब रहे हैं तो पुत्री ने साहस जुटाते हुए पिता को बचाने की कोशिश की,लेकिन पिता के साथ पुत्री भी डूब गई,जब चीख पुकार मची तो आसपास मौजूद गांव का ही एक युवक इनको बचाने कुएं में उतरा लेकिन वह भी डूब गया।इस दौरान जब लोगो ने हंगामा मचाना शुरू किया तो एक युवक ने फिर साहस जुटाते हुए इनको बचाने का प्रयास किया लेकिन वह भी काल की गाल में समा गया,इस प्रकार चार लोग कुएं में डूब गए। इतने तक आसपास के लोगो की भीड़ जमा हो गई फिर क्या था गाँव के एक और युवक ने इनको बचाने का साहस किया,लेकिन जब वह कुएं के पानी करीब पहुचा तो उसने पाया कि कुएं में कुछ बदबू आ रही है और सांस लेने में दिक्कत हो रही है, तब युवक मदहोशी की हालत में बाहर आया और इसने मौजूद लोगों को जानकारी दी कि कुएं में कुछ जहरीली गैस है जिससे सांस लेने में दिक्कत हो रही है।

घटना की जानकारी तत्काल थाना कटघोरा प्रभारी धर्मनारायण तिवारी को दी गई,जहां बिना देर किए पुलिस बल घटनास्थल के लिए रवाना हुआ,इस दौरान थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने घटना की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दी,जहां मोके पर कोरबा कलेक्टर अजित वसंत, कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी,कटघोरा एडिशनल एसपी श्रीमती नेहा वर्मा, कटघोरा एसडीओपी पंकज सिंह ठाकुर,पोड़ी उपरोड़ा एसडीएम रोहित सिंह,पोड़ी उपरोड़ा नायब तहसीलदार सुमन मानिकपुरी,कटघोरा पोड़ी डॉक्टर्स टीम व कोरबा रेस्क्यू टीम समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुची।

रेस्क्यू टीम ने कार्य शुरू किया जहां कई घण्टो की मशक्कत के बाद चारो के शवों को कुएं से बाहर निकाला गया,मोके पर ही सभी का पंचनामा तैयार कर उपस्थित डाक्टर्स की टीम ने घटनास्थल पर पोस्टमार्टम कर शवो को परिजनों के हवाले किया गया। प्रशासन की ततपरता से चारो शवों को कुछ घण्टे में ही कुएं से बाहर निकाल लिया गया और शाम होने से पूर्व ही प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी कर शवो को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

कापू बहरा की इस घटना ने सभी को हिला कर रख दिया,पूरे गाँव मे चीख पुकार मच गई,4-4 मौतो से पूरे गाँव मेचा सन्नाटा छा गया।किसी को कुछ समझ नही आ रहा आखिर यह घटना कैसे हो गई,बताया जा रहा है कुएं में पानी उतना ज्यादा नही था तो ये डूब कैसे गए,जबकि लोगो को तैरना भी आता था, इनकी मौत कथित तौर पर कुएं में गैस रिसाव को माना जा रहा है, गैस की चपेट में आने से इनको सांस लेने में दिक्कत हुई और ये पानी मे डूब गए,खैर पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा हो पायेगा,बहरहाल प्रशासन ने कुएं के आसपास जाने से लोगो को मना करने की हिदायत दी है।

घटनास्थल पर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल पहुचे और शोक व्यक्त किये,इन्होंने घटना को हृदयविदारक घटना बताया और दुखी परिवार को ढाढस बांधा, साथ ही दुखी परिवार को सहायता राशि प्रदान करने की बात कही ।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text