यूपीसीएल के कर्मचारियों द्वारा मानव सेवा हितार्थ बढ़-चढ़कर किया गया रक्तदान
अतुल्य भारत चेतना
आशा रावत
देहरादून। झाझरा स्थित गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय एवं सम्बद्ध डॉ० के०के०बी०एम० सुभारती अस्पताल द्वारा उत्तराखंड पावर कॉर्परेशन (यू०पी०सी०एल०) (बल्लीवाला, देहरादून) में सोमवार, दिनांक 01 जुलाई 2024 को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

जिसमें यू०पी०सी०एल० के कर्मचारियों द्वारा रक्तदान किया गया ।
यू०पी०सी०एल० के प्रबंधन अधीक्षक- अनिल कुमार जी द्वारा सभी रक्तदानकर्ताओं को बधाई दी एवं सम्मानित किया गया तथा सुभारती ब्लड बैंक की टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम में सुभारती ब्लड बैंक की टीम ने युवाओं का उत्साहवर्धन किया और बढ़-चढ़कर रक्तदान में भागीदारी हेतु प्रेरित किया ।

इस शिविर में सुभारती अस्पताल के ब्लड बैंक के चिकित्सा अधिकारी एवं सहायक आचार्या डॉ० रेखा भंडारी, अस्पताल के सामुदायिक कल्याण अधिकारी विकेंद्र सिंह कठैत, ब्लड बैंक के वरिष्ठ तकनीकी स्टाफ विपिन उज्जवल, राजेश मैखुरी, पुलकित कुमार, अज़हर मुश्ताक, ब्लड बैंक काउंसलर राखी छेत्री, निर्मल सिंह

, नर्सिंग स्टाफ ज्योति शर्मा तथा हॉस्पिटल एग्जीक्यूटिव विपुल सिंह, जनसंपर्क अधिकारी आयुष गुप्ता एवं परिचारक अरविन्द, सतवंत का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

कार्यक्रम में सुभारती अस्पताल ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ० नेहा नौटियाल का मार्गदर्शन रहा।

कार्यक्रम में यू०पी०सी०एल० के अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन)- आर०जे० मलिक, उप-मुख्य कार्मिक अधिकारी एस०के० भाटिया, कार्मिक अधिकारी – आशीष कुमार शामिल रहे।
subscribe our YouTube channel
