अतुल्य भारत चेतना
आशा रावत
देहरादून। झाझरा स्थित गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय में डॉक्टर्स डे के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ट्रस्ट के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ0 वी0पी0 सिंह, रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय डॉ0 राजेश मिश्रा, प्रति-कुलपति डॉ0 डी0बी0राय, प्राचार्य डॉ0 देश दीपक सहित उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्ति द्वारा बुद्ध प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

कार्यक्रम का संचालन उप-प्राचार्या डॉ0 रुपा हंसपाल ने किया। महाविद्यालय की छात्रा सुश्री उत्कर्षा एवं सुश्री इषिता द्वारा गणेश वंदना की गयी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्रिगेडियर डॉ0वी0पी0 सिंह ने कहा 01 जुलाई 1882 को डॉ बिधान चंद्र राय का जन्म पश्चिम बंगाल में हुआ था। वें डॉक्टर के साथ- साथ बंगाल के मुख्य मंत्री भी रहे। उन्होंने आगे कहां कि हर साल की नेषनल डॉर्क्टस डे का थीम अलग -अलग होता है इस साल 2024 का थीम Healing Hands, Caring Hearts है। उन्होंने कहा सफल डॉक्टर अच्छा समाज सेवक भी होता है।

माननीय कुलपति ने कहा कि हम लगातार तीन माह में मुख्य तीन डे मनाते है मई में मदर्स डे, जून में फादर्स डे एवं जुलाई में डॉक्टर्स डे। इन तीनों का आपस में अंतः संबंध है मदर अपने बच्चे को खुश देखना चाहती है, पिता अपने बच्चे को सफल होते देखना चाहता है, तो वही डॉक्टर अपने मरीज को बीमारी से ठीक होते देखना चाहता है । उन्होंने कहां डॉ बी0सी0राय एक सफल डाक्टर के साथ साथ सफल नेता भी थे और बंगाल के मुख्यमंत्री बने। इसी प्रकार प्राचार्य डॉ0 देशदीपक ने कहा अच्छे डॉक्टर में अच्छे समाज सेवक की झलक नजर आती है। इसके पश्चात अन्ये लोगों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
चिकित्सा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक तथा नृत्य भी प्रस्तुत किया गया एवं गीत गाये गये। इस अवसर पर महाविद्यालय के टीचिंग एवं नान-टीचिंग स्टाफ के साथ-साथ सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
subscribe our YouTube channel
