निकाय की आय बढ़ाए जाने के लिए सबका सहयोग जरूरी तभी होंगा विकास : खुशबू यादव
अतुल्य भारत चेतना
अशोक सोनी
जरवल/बहराइच। उद्योग व्यापार मण्डल शाखा जरवल की अगुवाई मे व्यापारियों की एक बैठक नगर पंचायत जरवल के मीटिंग हाल मे आहुति की गई बैठक मे निकाय की ई ओ खुशबू यादव विधायक प्रतिनिधि इंतजार अहमद उर्फ मिथुन के साथ मण्डल के अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता व मण्डल के तमाम पदाधिकारियों के साथ सभासद भी मौजूद रहे।

बैठक मे इस बात का मंथन हुआ की जिस प्रकार से निकाय द्वारा लाइसेंस फीस मे वृद्धि की गई है व्यापारी देने मे असमर्थ है लाइसेंस फीस को कम किया जाए।

साथ ही मण्डल के अध्यक्ष श्री गुप्ता ने कुछ व्यापारियों के लाइसेंस फीस को बढ़ाने की बात रखी।निकाय की अधिशाषी अधिकारी खुशबू यादव ने व्यापारी नेताओ से अनुरोध किया की निकाय की आय बढ़ाना पहली प्राथमिकता है तभी कस्बे का विकास भी संभव है और तभी शासन से विकास के लिए धन भी आवंटन होगा जिसमे आप सभी का सहयोग जरूरी है।विधायक प्रतिनिधि इंतजार अहमद उर्फ मिथुन ने कहा हर व्यापारी के व्यवसाईक प्रतिष्ठान को खुलने से पहले हमारा सफाई कर्मी दुकानों के बाहर सफाई करता है कम से कम उसके कार्य को देखते हुए ही लाइसेंस फीस समय से जमा करा दे।

जिस पर अध्यक्ष समेत मण्डल के सभी पदाधिकारियों ने एकमती होकर अपनी साहमति जाता दी।इस अवसर पर अन्त मण्डल के अध्यक्ष श्री गुप्ता ने शांतिपूर्ण वार्ता के लिए सभी को धन्यवाद भी दिया।

अन्त में ई ओ खुशबू यादव ने व्यापारीयो के साथ सभासद गणों को शांति पूर्ण बैठक को संपन्न होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।और कहा यदि आप सबका इसी तरह सहयोग मिलता रहा तो जल्द ही कस्बे का सर्वांगीण विकास भी संभव है।
subscribe our YouTube channel
