आस्था और मातृ भक्ति
अतुल्य भारत चेतना
सुशांत “चारुल”
चमोली। चारधाम के लिए निकले नूरपुर, बदायूं निवासी धीरज और तेजपाल जो कि श्रवण कुमार बनकर अपनी माताजी को पालकी से चारधाम यात्रा करवा रहे हैं जो कि दिनांक 30 जून 2024 को अपनी यात्रा के अंतिम पड़ाव श्री बद्रीनाथ धाम पहुँचे।

जहाँ थानाध्यक्ष नवनीत भंडारी व पुलिसकर्मियों द्वारा इनका उत्साहवर्धन करते हुए दर्शन व रहने/खाने की व्यवस्था करवायी गयी।

“ऐसे पुत्रों को चमोली पुलिस का नमन”
subscribe our YouTube channel
