अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद
बहराइच। रुपईडीहा के रामजानकी मंदिर के निकट संस्कृत स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रविवार की सुबह विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को स्मार्टफोन वितरित किया गया।मुख्य अतिथि नगर पंचायत रुपईडीहा के चेयरमैन डॉ उमाशंकर वैश्य ने इस अवसर पर छात्रों को स्मार्टफोन प्रदान किया।

उन्होंने कहा कि हर धार्मिक कार्यों में संस्कृत के श्लोकों का ही जाप किया जाता है इसलिए लोगों को संस्कृत भाषा का ज्ञान होना चाहिए।महाविद्यालय के प्रधानाचार्य अरुणदास ने बताया कि 15 छात्रों को स्मार्टफोन और कवर प्रदान किये गए। इस अवसर पर नायब तहसीलदार शैलेश अवस्थी, लेखपाल शिवकुमार, व्यापार मंडल रुपईडीहा के अध्यक्ष विजय कुमार मित्तल महामंत्री संजय वर्मा, सभासद नरेंद्र मदेशिया व रज़ा इमाम रिज़वी, महेश मित्तल, रतन अग्रवाल, सीताराम बंसल, नरेश मित्तल, महेश मित्तल आदि शामिल हुए।
