रंगोली फूल-माला और गुब्बारों से सजा विद्यालय , बच्चों को लगा चंदन , बंटा हलवा
कंपोजिट स्कूल लौकही में मनाया गया मैंगो-डे
अतुल्य भारत चेतना
एम०जमील कुरैशी
मिहींपुरवा/बहराइच। मिहीपुरवा क्षेत्र के सभी परिषदीय स्कूलों में प्रथम दिन खंड शिक्षा अधिकारी मिहींपुरवा डॉ. अजीत कुमार सिंह के निर्देशन में बच्चों के आगमन पर शिक्षकों ने फूल माला के साथ चंदन लगाकर भव्य स्वागत किया।
कम्पोजिट स्कूल लौकाही के प्रधानाध्यापक शिक्षक संकुल मैनुद्दीन खान ने बताया कि रंगोली फूल माला गुब्बारों से विद्यालय सजाया गया तथा बच्चों पर पुष्प वर्षा हुई तत्पश्चात् रोली चन्दन लगाकर समर कैम्प का शुभारंभ हुआ। प्रथम दिन हलवा खिला गया और बच्चों को आम वितरण करके मैंगो डे मनाया गया।
मैनुद्दीन खान ने अभिभावकों से प्रतिदिन बच्चों को स्कूल भेजने की अपील किया। इस अवसर पर शिक्षक कृष्ण कुमार, राहुल कुमार, अनुज कुमार, गिरीश चन्द्र,अम्बरीष कुमार, धनन्जय, सुमित्रा मदेशिया,रंजना गौंड, कविता वर्मा, गुलाम साबिर व राजपाल आदि मौजूद रहे।

इसी तरह कंपोजिट विद्यालय कुर्मियाना में प्रधानाध्यापक बाबूराम के नेतृत्व में बच्चों के आगमन पर अनुदेशिका लैलतुन बेगम ने रोली चंदन लगाया तथा सलमा बेगम ने रंगोली बनाई शिक्षक अनुज कुमार संदीप रावल, पंकज केसरवानी, प्रेम सिंह लैलतुन बेगम अरविंद कुमार पटेल, सलमा परवीन ने बच्चों का स्वागत किया। प्रधानाध्यापक बाबूराम ने सभी अभिभावकों से कहा अब प्रतिदिन अपने बच्चों को समय से विद्यालय भेजें।
वहीं संविलियन विद्यालय लालपुर में भी इंचार्ज प्रधानाध्यापक गौरव दुबे के नेतृत्व में बच्चों का भव्य स्वागत हुआ हलवा खिलाकर मुंह मीठा कराया गया।
subscribe our YouTube channel
