अतुल्य भारत चेतना
लतेश गौतम
बालाघाट। सरदार पटेल विश्वविद्यालय संचालित सरदार पटेल आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम “YOGA FOR WOMEN EMPOWERMENT” विषय पर आयोजित किया गया। जिसमें योग प्रारंभ करने के पूर्व में योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुये की जो व्यक्ति प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करता है, उसे दीर्घायु, बुद्धि, बल, पौरुष और तेज की प्राप्ति होती है। साथ ही सूर्य नमस्कार, प्राणायाम एवं विद्यार्थियों द्वारा योग प्रस्तुती प्रदान कर योग दिवस को सफल बनाया।

राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम कुलाधिपति इंजी. दिवाकर सिंह जी, प्रति – कुलाधिपति वीरेश्वर सिंह के निर्देशन में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिप्लब पॉल, कुलसचिव सुश्री स्वाती जायसवाल, कार्यकारी निदेशक डॉ. मंजीत सिंह, परीक्षा नियंत्रक सूर्यप्रताप सिंह, उप-कुलसचिव अनिल पाण्डेय, डीन रिसर्च डॉ त्रयंबक हिवारकर, अभियांत्रिकी निदेशक डॉ. अमोल तालनकर, अयुर्वेद प्रोफेसर डॉ परेश नगपुरे, डॉ. पंकज बारापातरे अन्य सभी शैक्षणिक/अशैक्षणिक कर्मचारी व छात्र/छात्राए उपस्थित थे।
subscribe our YouTube channel
