अतुल्य भारत चेतना
राजेश रघुवंशी
नटेरन। तहसील मुख्यलय पर बस स्टैंड पर स्थित काका नगर में नहीं है। पानी की कोई निकासी की उत्तम व्यवस्था नगर वासियों द्वारा कई बर तहसीलदार एसडीम ग्राम पंचायत मैं आवेदन देने के बाद भी नाली का निर्माण ना होने से बरसात का पुरा पानी एक दुसरे के घरों में भरा जाने से नगर के वासियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

नगर तहसील मुख्यलय के जस्ट सामने है, इसी प्रकार तहसील के पीछे स्थित कॉलोनी में भी मुख्य गली में कोई नाली का निर्माण नहीं हुआ है।

लोगों के घर में पानी भर जाता है घरों का पानी भी रोड़ों पर बहता है इससे हमेश लड़ाई की स्थिति बनी रहती है, पंचायत को जनपद अध्यक्ष संगीता रघुवंशी ने लगभग 6 माह पूर्व निर्माण के लिए लेटर के मध्यम से अवगत कराया था

लेकिन आज तक कोई निर्माण कार्य पंचायत के द्वारा नहीं किया गया है थोड़ी सी भी बारिश होने पर कीच़ड में बदल जाति हैं, नेता वोट मांगने जाते हैं, इसके बाद भूल जाते हैं तहसील मुख्यलय के सामने यह स्थिति है तो विकास कितना हुआ है सोच ही सकते हैं।
subscribe our YouTube channel
