योग दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगो को योग के जरिये स्वस्थ और निरोग जीवन के प्रति जागरूक करना है: डॉ. नरेन्द्र सिंह
अतुल्य भारत चेतना
आशा रावत
देहरादून। कोटडा सन्तौर स्थित रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय परिसर, में स्थित परमहंस योगानंद सुभारती कॉलेज एण्ड हास्पिटल ऑफ नैचुरोपैथी एण्ड योगिक साइसेज में शुक्रवार, दिनांक 21 जून 2024 को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षक एवं छात्रों द्वारा योगा कर के किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संकाय के प्राचार्य डॉ. नरेन्द्र सिंह ने कहा कि इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगो को योग के जरिये स्वस्थ और निरोग जीवन के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने आगे कहा कि इस वर्ष का थीम “स्वयं और समाज के लिए योग है। डॉ० नरेन्द्र ने कहा 21 जून वर्ष का सबसे लम्बा दिन माना जाता है इसे ग्रीष्म संकाति भी कहते हैं। इसके बाद सूर्य धीरे-धीरे दक्षिणापत होने लगता है। इस दिन को योग और अध्यात्म के लिए बेहद खास माना जाता है। यही वजह है कि 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है।

इस अवसर पर संस्कृति विभाग के विभागाध्यक्ष श्री विनय समवाल, फाईन आर्ट एवं फैशन डिजाइन के विभागाध्यक्ष श्री संतोष कुमार, डा० अवजीत चौहान, डा० सूची, डा० निकेता, डा० विभा शर्मा, डा० सोनम एवं कुमारी वैशाली के साथ-साथ संकाय के सभी छात्र-छात्राए उपस्थित थे।
subscribe our YouTube channel
