ब्रह्माकुमारीज् शिक्षा प्रभाग और मणिपुर इंटरनैशनल विश्व विद्यालय द्वारा यौगिक साइन्स विषय में पीएच.डी. पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए कोर्स वर्क के उद्घाटन में ब्रह्माकुमार मृत्युंजय भाईजी ने अपने संबोधन में कहा कि ब्रह्माकुमारीज् का प्रमुख उद्देश्य मूल्यनिष्ठ समाज की स्थापना करना है, और उसके लिए शिक्षा प्रभाग द्वारा मूल्यशिक्षा, सायकॉलॉजी, मॅनेजमेंट आदि विषयों पर विभिन्न पाठ्यक्रमों का सफलता पूर्वक आयोजन हो रहा है। इस वर्ष शोध क्षेत्र में पीएच.डी. पाठ्यक्रम का सफलतापूर्वक शुभारंभ हुआ।बी.के. मृत्युंजयभाईजी, बी.के. पांडियामणीभाईजी निदेशक मूल्यशिक्षा पाठ्यक्रम, प्रो. सुरेश कुमार सायकोलाॅजी प्रमुख अमेरीकन कॉलेज मदुराई, प्रो. सर्वेश कुमार साइंटिस्ट इन्चार्ज साईन्स लैबोरेट्री यू.जी.सी. नई दिल्ली, प्रो. वी सुरेश पूर्व प्रमुख सायकोलाॅजी विभाग अण्णामलाई विश्व विद्यालय चेन्नर्ई, बी.के. जयकुमार असिस्टेंट डायरेक्टर मूल्यशिक्षा शांतिवन, बी.के. तन्नु बहन शिक्षा प्रभाग, डॉ. सचिन परब सहसचिव मेडिकल प्रभाग मुंबई, डॉ. सोमनाथ वडनेरे मीडिया प्रभाग महाराष्ट्र राज्य मीडिया कोर्डिनेटर जलगांव, डॉ. गोमती अग्रवाल मेडिकल प्रभाग आबू, बी.के. राजेश अरोरा सीनिअर प्रोफेसर एमआययु केअर शिक्षा विभाग शांतीवन, के कर कमलों द्वारा कोर्स वर्क का शुभारंभ हुआ। इन मान्यवरों के साथ प्रो. सुरेश वर्मा आदि ने चार दिवसीय पाठ्यक्रम में विभिन्न विषयों को लेकर पीएच्. डी. छात्रों का मार्गदर्शन किया।
