Breaking
Mon. Jul 28th, 2025

205 ग्राम स्मैक के साथ 03 तस्कर दबोचे, पुलिस कार्यवाही से ड्रग तस्करों में पसरा खौफ

By News Desk Jun 15, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
सुशांत “चारुल”

हरिद्वार। पकड़ में आए ड्रग पैडलर्स में बरेली निवासी युवक भी है शामिल, स्मैक सप्लाई का था प्लान। N.D.P.S. Act के तहत मुकदमा दर्ज, फरार साथियों की तलाश मे जुटी पुलिस टीमें। नशामुक्त हरिद्वार के निर्माण के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में काम कर रही हरिद्वार पुलिस लगातार सार्थक प्रयास कर समाज को नशामुक्त बनाने के प्रयास कर रही है।

पूरे जनपद में की जा रही कार्यवाही के क्रम में थाना भगवानपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दिनांक 14 जून 2024 को बरेली उ0प्र0 से बडी मात्रा में लाई जा रही स्मैक, डिजिटल तराजू, मोबाइल फोन व नगदी के साथ 03 कथित ड्रग पैडलर्स को दबोचने में सफलता हासिल की।

ड्रग पैडलर पुलिस गिरफ्त में तब आए जब वो इमली रोड स्थित सोलर प्लांट पर अपने 02 अन्य साथियों के साथ डील कर रहे थे। बरामद 205 ग्राम स्मैक की बाजार कीमत बीस लाख रुपये के करीब है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर मौके से फरार हुए 02 अन्य युवकों की तलाश की जा रही है।

पकड़े गए तस्कर-

  1. उमर पुत्र साजिद निवासी ग्राम सिकरौढा थाना भगवानपुर हरिद्वार
  2. शकील अहमद पुत्र फकीर बख्स निवासी बरेली उ0प्र0
  3. फरमान पुत्र वहीद निवासी ग्राम सिकरौढा थाना भगवानपुर हरिद्वार

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text