अतुल्य भारत चेतना
सुशांत “चारुल”
देहरादून। घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 01 शातिर चोर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई नगदी व अन्य सामान हुआ बरामद
अभियुक्त पूर्व में भी चोरी व लूट की घटना में जा चुका है जेल
दिनांक 09 जून 24 को वादी निवासी डाक बंगला, सहसपुर ने थाना सहसपुर पर लिखित सूचना दी कि दिनांक 07/08 जून 2024 की रात्रि में अज्ञात चोर के द्वारा उनके घर का ताला तोड़कर घर के अंदर से करीब 70,000/- रुपए नगदी, तथा अन्य सामान चोरी कर लिया गया है।

दिनांक 13 जून 24 को घटना में शामिल अभि0 सोहेल को चोरी की गई नगदी व अन्य सामान के साथ टीचर कॉलोनी सहसपुर से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।
अभियुक्त- सोहेल पुत्र स्वर्गीय अब्दुल रहमान निवासी टीचर कॉलोनी थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 22 वर्ष
बरामदगी माल
1- 21300/रु0 नकद
2- पानी के नल -05 ( पीतल के)
3- पीतल की मूर्ति – 03
2- कोतवाली डालनवाला
घर से एयर कन्डीशनर चोरी करने वाली दो महिला चोर को दून पुलिस ने किया गिरफ़्तार, अभियुक्ताओ के कब्जे से चोरी किया गया एयर कंडीशनर व घटना मे प्रयुक्त साईकिल रिक्शा बरामद।
दिनांक 12 जून 2024 को वादी निवासी – ओल्ड 36 न्यू 43 बलवीर एवेन्यू बलवीर रोड़ देहरादून द्वारा कोतवाली डालनवाला पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया, कि उनके घर के ड्राइव वे से अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उनका पुराना एयर कंडीशनर चोरी कर लिया गया है।
दिनाँक 14 जून 24 को घटना में शामिल 02 महिला अभियुक्ता ज्योति उर्फ अंजमा व लक्ष्मी उर्फ संगीता को चोरी किए गये एयर कंडीशनर व घटना मे प्रयुक्त साईकिल रिक्शा के साथ गिरफ्तार किया गया है
अभियुक्ता
01- ज्योति उर्फ अंजमा पत्नी रितेश निवासी c/o गीता, मद्रासी कालोनी कोतवाली नगर, देहरादून, मूल पता- ग्राम पुतमारिया गोइंग जिला सेलम तामिलनाडु उम्र-36 वर्ष
02- लक्ष्मी उर्फ संगीता पत्नी सैंदिल निवासी उपरोक्त उम्र-38 वर्ष।
subscribe our YouTube channel
