अतुल्य भारत चेतना
सुशांत “चारुल”
पौड़ी/गढ़वाल। पाली घुरदोरस्यूं इन दिनों भरी जल संकट से जूझ रहा है ग्रामीण बूंद बूंद पानी को तरस रहे गांव के नजदीक कोई और स्रोत भी नही है जहा से ग्रामीण पानी ला सके जिससे क्षेत्रवासी को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ग्राम वासियों का कहना है की जल संस्थान से कई बार शिकायत के बाद भी कोई जल व्यवस्था नहीं की गई जिससे क्षेत्रवासी काफी परेशान है।

कही न कही जल संस्थान की लापरवाही यहां पर देखी जा सकती है इतनी परेशानी के बाद भी विभाग कोई सुध नहीं ले रहा है जिससे क्षेत्रवासी में काफ़ी नाराजगी जताई । ग्राम वासियों का कहना है की गांव में पानी की ओर वैकल्पिक व्यवस्था की जाए जिससे क्षेत्रवासी को राहत मिले।
subscribe our YouTube channel
