अतुल्य भारत चेतना
पीयूष सिंह
प्रतापगढ़। ज्येष्ठ माह के मंगलवार को तपती धूप में लोगों को राहत पहुंचाने के लिये ग्रामीणो ने शरबत पिलाया। साइकिल से भारत भ्रमण यात्रा पर निकले विदेशी भी रुक कर शरबत पिए और इसकी बहुत सराहना किया इस दौरान लोगों ने धूप में किये गये इस नेक कार्य की सराहना की।

उडैयाडीह बाईपास पर स्थित हनुमान मंदिर शरबत वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वाहनों से आने जाने वाले यात्रियों के अलावा राहगीरों व व्यापारी को शरबत पिलाया गया इस तपती धूप में लोगों ने राहत का कार्य किया इस दौरान वहां मौजूद कार्तिक जायसवाल उर्फ सनी पवन कुमार अनुपम गुप्ता महेंद्र कुमार उमर वैश्य अजय रावत कृष्णा जायसवाल सूरज शुक्ला ऋषभ, शुभम सहित कई लोग मौजूद रहे।
subscribe our YouTube channel
