दुग्गी नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 22 टीमों ने हिस्सा लिया है
अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद
बहराइच। दुग्गी सिंगल डबल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में हमारे मुख्य अतिथि नवाबगंज ब्लॉक प्रमुख श्री जयप्रकाश सिंह और रुपईडीहा नगर पंचायत अध्यक्ष चेयर मेन डॉक्टर उमाशंकर वैश द्वारा 8:30 बजे रात्रि मैच का शुभारंभ फीता काटकर किया गया मैच शुरू होने से पहले सारे खिलाड़ियों को लाइनअप करके राष्ट्रगान हुआ और भारत माता की जय वंदे मातरम के नारे नारों से गूंज उठा रंजीत बोझा क्रिकेट ग्राउंड का मैदान।

इंडो नेपाल बॉर्डर से सट्टे सरहदी क्षेत्र रुपईडीहा नगर पंचायत से लगभग 3.5 किलोमीटर दूर स्थित रंजीत बोझा गांव के सद्दाम प्रधान के मैदान में पांच दिवसीय नाइट क्रिकेट दुग्गी टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच जंगली किलर (रंजीत बोझा) और बाबा -11( रुपैडिहा )के बीच खेला गया।

ब्लॉक नवाबगंज प्रमुख जी और नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया गया आरबीपीएल के आयोजक सद्दाम प्रधान,वसीम अहमद ( पत्रकार) राजू मसीह के कड़ी मेहनत और लगन से क्रिकेट मैच का आगाज किया गया साथी हमारे नगर पंचायत रुपईडीहा के समाजसेवी संजय वर्मा और ग्राम प्रधान जुबेर अहमद फारुकी उपस्थित रहे।
ग्राम रंजीत बोझा के डॉक्टर शैलेंद्र सिंह,बीडीसी राजू मकबूल शाह,शमीम अहमद, आयामुद्दीन, मोहर्रम अली ,संतोष वाल्मीकि आदि तमाम दर्शक मौजूद रहे।

क्रिकेट मैदान के देखरेख करने वाले आयामुद्दीन ,सैमअयूब, सहिबेआलम, मोहम्मद शरीफ, बालवीर ,हाफिज सलमान साहब इन सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत और लगन से क्रिकेट मैच को सफल बनाने का प्रयास किया गया हमारे (कमेंटेटर) जाकी, निजामुद्दीन ,शहजाद का भी बहुत बड़ा योगदान रहा।
subscribe aur YouTube channel
