अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सुविख्यात मरु महोत्सव -2026 का भव्य एवं शानदार आयोजन आगामी 29 जनवरी से 01 फरवरी तक होगा जिला कलक्टर ने जिलाधिकारियों के साथ पर्यटन क्षेत्र सेे जुड़े पदाधिकारियों के साथ मरु महोत्सव के बेहतर एवं सफल आयोजन के संबंध में की चर्चा, बिट्स ऑफ द थार की थीम पर आधारित पोस्टर का विमोचन
जैसलमेर।(सी आर देवपाल जैसलमेर)। अन्तर्राष्टीय मानचित्र पर देश-विदेश में ख्याति अर्जित कर चुके जैसलमेर जिले के जग विख्यात…
