अतुल्य भारत चेतना
संयोग रुंघे
सौसर। क्षेत्र में सँवरनी, लोधीखेडा, मोहगांव जैसे स्थानों पर भारी संख्या में बैल बाज़ार लगता है। इन बाज़ारों में महाराष्ट्र के बड़े-बड़े गौ-तस्कर यहाँ से बैल गाएं बछड़े आदि ख़रीदकर ले जाते हैं और बाज़ार के ठेकेदार विक्रय रसीद प्रदान करते हैं।

इसे भी पढ़ें (Read Also): नर्मदा सिंचाई परियोजना से वंचित ग्रामो के किसानो ने कलेक्टर के नाम पर सौंपा ज्ञापन
जिसके चलते गौ-तस्कर गाड़ियों में भरकर निश्चिंत होकर पशुओं को महाराष्ट्र में ले जाते हैं ,रास्ते में यदि किसी पुलिस या अन्य संगठनों द्वारा पूछा गया तो वह रसीद दिखा देते हैं और यह साबित करते है की हम गौ तस्कर नहीं है जबकि ,यह सब झूठ है। ऐसा व्यापार करने वालों को आवाह्न कर रहा हूँ की बाज़ारों में बिलकुल भी नहीं घुसना ,पुलिस तो बाद में खदेड़ेगी ,पहले मैं इन तस्करों को खदेड़कर मामला कायम कराऊँगा। विधायक ने कहा कि सँवरनी के बैल बाज़ार में मैं रहूंगा मेरे विधानसभा क्षेत्र से गौ वंश की हत्या हो यह मैं क़तई बर्दाश्त नहीं कर सकता।
subscribe our YouTube channel


