Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

मतगणना की तैयारियों से अवगत हुए राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त दलो के पदाधिकारी व अभ्यर्थी

अतुल्य भारत चेतना
हाकम सिंह रघुवंशी

विदिशा। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत मतगणना की जिला मुख्यालय पर तैयारियों संबंधी बैठक बुधवार कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी।


कलेक्टर के बेतवा सभागार कक्ष में आयोजित इस बैठक में राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों और अभ्यर्थियों को मतगणना के संबंध में निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशो की विस्तृत जानकारी पावर प्रेजेन्टेशन के माध्यम से दी गई।

बैठक में बतलाया गया कि दोनो संसदीय क्षेत्र क्रमशः 05 सागर एवं 18 विदिशा के डाकमत पत्र का गणना कार्य आरो हेण्ड क्वार्टर पर किया जाएगा अर्थात सागर संसदीय क्षेत्र में शामिल जिले की तीन विधानसभा क्रमशः कुरवाई, सिरोंज एवं शमशाबाद के डाकमत पत्र का गणना कार्य सागर में किया जाएगा

इसी प्रकार संसदीय क्षेत्र 18 विदिशा के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 विदिशा एवं 145 बासौदा के डाकमत पत्रों का गणना कार्य आरो हेण्ड क्वार्टर रायसेन में डाकमत पत्र का गणना कार्य चार जून को किया जाएगा।

राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों को कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य ने अवगत कराया कि जिले की पाँचों विधानसभाओं के ईव्हीएम मतो का गणना कार्य 4 जून को शासकीय आदर्श महाविद्यालय जाफरखेडी के नियत कक्षो में किया जाएगा।

विधानसभावार मतगणना हेतु एआरओ, स्ट्रांगरूम एवं मतगणना स्थल तथा जिले की विधानसभाओं हेतु मतगणना स्थल पर नियुक्त अभिकर्ता, गणना सहायक की नियुक्ति के संबंध में निर्धारित मापदण्डो से अवगत कराया है।
रंगीन परिचय पत्र
कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य ने बताया कि 4 जून को शासकीय आदर्श महाविद्यालय में गणना दल के लिए विधानसभावार परिचय पत्र के रंग निर्धारित किए गए है। तदानुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमशः विदिशा के गणना दलो हेतु लाइट ब्लू कलर के परिचय पत्र प्रदाय किए जाएंगे। इसी प्रकार बासौदा के गणना दल को येलो (पीला), कुरवाई के गणना दल को पिंक (गुलाबी) सिरोंज के गणना दलो को ओलिव ग्रीन तथा शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के गणना दलो हेतु ब्राउन कलर के परिचय पत्र जारी किए जाएंगे।

subscribe our YouTube channel

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text