Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

शमा फाउंडेशन ने शिक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु कराई प्रतियोगिता

फाउंडेशन का लक्ष्य ग्रामीण समाज में प्रतिभाओ को निखारना है : शमा

अतुल्य भारत चेतना 
एम०जमील कुरैशी

मिहींपुरवा/बहराइच। शमा फाउंडेशन की ओर से टेपरा हेमरिया गाँव तजवापुर बहराइच में बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने के लिये बच्चों का एक दिवसीय पाठशाला लगाई गई। खुशियों की इस पाठशाला में अनेक सरल प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।

तत्पश्चात् प्रतिभागियों को वर्णमाला पुस्तक, पेन, कॉपी ,शमा की स्वरचित बाल कहानी पुस्तक खूबसूरत बाल कहानियां, इल्म की शमा, बैग, चॉकलेट, समान पत्र , ट्रॉफी मेडल, सहित शमा फाऊंडेशन नाम प्रिंटेड काटन झोले का वितरण किया गया। इस मौके पर बच्चो ने संडे स्पेशल पाठशाला में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा कहानी , गीत, परिचय, तथा अपने सपने पर बच्चों ने मन की बात प्रस्तुत किया।

शमा फाऊंडेशन की डायरेक्टर शमा परवीन ने बताया कि हमारा उददेश्य बच्चों को पढ़ाई से जोड़ना है । शमा परवीन और उनकी टीम ने जागरुक महिला अभिभावको को सम्मान पत्र ,मेडल,देकर सम्मानित किया। कोषाध्यक्ष मोहम्मद अल्ताफ ने रामरूप ,लालता प्रसाद,नन्कू,जग्गन,प्रताप सहित समाज के दर्जनों बुद्धिजीवियों को गमछा पहना कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फाउंडेशन की प्रबंधक शमा परवीन ने बताया कि शिक्षा के साथ ही पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण कार्य बहुत जरूरी है पेड़ों को लगाना और देख रेख करना हम सब की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में टीम के साथ साथ अल्ताफ, मुशीर, समीर, रामरूप,लालता प्रसाद, दिनेश, लवकुश,सोनम, दिव्या, शगुफ्ता, अशफाक समेत सभी सदस्य,व अभिभावक मौजूद रहे।

subscribe our YouTube channel

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text