Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

बछाली खुर्द संकुल में बच्चों के लिए समर कैंप का हुआ आगाज

अतुल्य भारत चेतना
प्रमोद कश्यप

रतनपुर। शासकीय शालाओं के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश में स्कूली बच्चों के लिए विभिन्न गतिविधियों के साथ समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

इसी के तहत संकुल केंद्र बछाली खुर्द विकासखंड कोटा में 25 मई से 29 मई तक का समर कैंप का आगाज किया गया। जिसमें शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिरगहनी, भैसाझार , बछाली खुर्द एवं हाई स्कूल बछाली खुर्द के लगभग 80 विद्यार्थियों ने भाग लिया ।संकुल प्राचार्य गुलाब साहू ने समर कैंप का उद्घाटन करते हुए बच्चों को समर कैंप में आकर विभिन्न गतिविधियां सीखने के लिए उत्साहित किया।

बिरगहनी के प्रधान पाठक दिनेश पांडेय ने समर कैंप का उद्देश्य एवं उपयोगिता को विस्तार से बताया व गतिविधियां कराया।शैक्षिक समन्वयक प्रमोद साहू, प्रधान पाठक मोहनलाल साहू, मनहरण पोर्ते ने भी बच्चों को अपनी प्रेरणात्मक बातों से उत्साहित किया। सामान्य ज्ञान से परिचित कराया।इस समर कैंप में विभिन्न गतिविधियां ,खेल सामान्य ज्ञान ,गीत ,कविता को मनोरंजक ढंग से शिक्षकों ने सिखाया। जिसे विद्यार्थी बहुत ही आनंद के साथ सीखते रहे। विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया साथ ही बिस्किट वितरण भी किया गया। दिनेश पाण्डेय ने बताया – आने वाले दिनों में रंगोली, चित्र कला,योग, प्राणायाम,खेल, मेहंदी, कहानी पठन व अनेक कार्यक्रम सिखाया जाएगा।

Subscribe our YouTube channel


Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text