Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

जनपद के लिए 04 मई होगा एतिहासिक दिन

मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित होगी होगी 110 कि.मी.रिले मशाल मैराथन दौड़

अतुल्य भारत चेतना
सूरज कुमार तिवारी

बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतदान में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर भारत नेपाल सीमा परिक्षेत्र में 04 मई 2024 को 110 कि.मी. वृहद रिले मशाल मैराथन दौड़़ का आयोजन किया जायेगा। यह रिले मैराथन मशाल दौड़ सीमावर्ती विकास खण्डों मिहींपुरवा, बलहा तथा नवाबगंज के भिन्न-भिन्न स्थानों से प्रारम्भ होकर सआदत इण्टर कालेज नानपारा में जनसभा के रूप में परिवर्तित हो जाएगी। जहां पर प्रतिभागियों को मतदाता शपथ दिलाये जाने के साथ-साथ प्रमाण-पत्र एवं शील्ड का वितरण भी किया जाएगा।
110 कि.मी. की वृहद रिले मशाल मैराथन दौड 11-11 कि.मी. के खण्डों में विभाजित रहेगी। विकास खण्ड मिहींपुरवा अन्तर्गत लखीमपुर बार्डर पर स्थित ज़ालिमनगर पुल से नैनिहा तक एवं नैनिहा से मटिहा मोड़ तक, इसी प्रकार विकास खण्ड नवाबगंज अन्तर्गत शिवपुर मोहरनिया से भारत-नेपाल बार्डर रूपईडीहा तक, खैरहनिया से भारत-नेपाल बार्डर रूपईडीहा तक, भारत नेपाल बार्डर रूपईडीहा से एस.एस.बी. कैम्प अगैय्या तक तथा देवरा से एसएसबी कैम्प अगैय्या तक जबकि विकास खण्ड बलहा अन्तर्गत नानपारा बाईपास तिराहा से रजवापुर, नानपारा बाईपास तिराहा से एसएसबी कैम्प अगैय्या तक, एसएसबी कैम्प अगैय्या से नानपारा बाईपास तिराहा तक तथा रजवापुर से मटिहा मोड़ तक रिले मशाल मैराथन दौड आयोजित होगी।

जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा जारी आदेश के अनुसार 110 कि.मी. वृहद रिले मशाल मैराथन दौड़़़़ की कैप्टन प्रभारी अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर होंगी। मैराथन दौड़़ के सफल आयोजन के लिए विकास खण्ड बलहा हेतु उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही व परियोजना निदेशक डीआरडीए राज कुमार को नाडल तथा बीडीओ व बीईओ बलहा, डीओ पीआरडी व क्रीड़ाधिकारी को सह नोडल अधिकारी नामित किया गया है। ब्लाक मिहींपुरवा हेतु उपायुक्त श्रम रोज़गार के.डी. गोस्वामी व डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी को नोडल तथा बीडीओ व बीईओ मिहींपुरवा, डीओ पीआरडी व क्रीड़ाधिकारी को सह नोडल तथा ब्लाक नवाबगंज हेतु जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय व उपायुक्त स्वतः रोज़गार दीपक कुमार सिंह को नोडल एवं बीडीओ व बीईओ नवाबगंज, डीओ पीआरडी व क्रीड़ाधिकारी को सह नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि समारोहपूर्वक आयोजित होने वाली मैराथन दौड़ में प्रथम धावक द्वारा एक कि.मी. की दूरी तय करने के उपरान्त दूसरा धावक अपने हाथों में मशाल थाम कर आगे की दौड़़़ प्रारम्भ कर देगा जबकि दौड़ पूरी करने वाले धावक को साथ में चल रहे वाहन पर बैठा दिया जायेगा। डीएम ने बताया कि दौड़़़़ के दौरान वाहनों पर देशभक्ति व मतदाता जागरूकता गीत धावकों का उत्साह बढ़ाते रहेंगे। मैराथन दौड़़ के दौरान धावकों की सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मी तथा स्वास्थ्य की देखभाल एम्बुलेन्स भी मौजूद रहेगी। डीएम ने बताया कि सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अपने क्षेत्रान्तर्गत 01-01 कि.मी. की दूरी पर चूने से मार्किंग कर दें तथा यह सुनिश्चित करेंगे कि धावक प्रातः 05ः45 बजे तक लाईनअप हो जाएं।
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने समाज के सभी वर्गों के स्त्री, पुरूष व युवाओं, विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं, प्रबुद्धजन, मीडिया कर्मी, गैर सरकारी व स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधियों, खिलाड़ियो, दिव्यांगजन, नवीन व बुजु़र्ग मतदाताओं, जिले के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में 04 मई 2024 को भारत नेपाल सीमा परिक्षेत्र में 110 कि.मी. वृहद रिले मशाल मैराथन दौड़ में प्रतिभाग कर आयोजन को सफल बनायें।

subscribe our YouTube channel

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text