अतुल्य भारत चेतना
सुशांत “चारुल”
चमोली। अग्निशमन अधिकारी गोपेश्वर लीडिंग फायरमैन प्रदीप त्रिवेदी के नेतृत्व में फायर यूनिट टीम गोपेश्वर द्वारा टाटा प्रोजेक्ट स्टोर लिमिटेड के देवलीबगड स्थित स्टोर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को साथ में लेकर प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों को अग्नि सुरक्षा के दृष्टिकोण से निरीक्षण किया गया।

इसे भी पढ़ें (Read Also): माघ मेला 2026 के लिए साधु संतों व संस्थाओं को भूमि आवंटन की प्रस्तावित तिथियां
स्टोर परिसर में रखें सभी अग्निशमन उपकरण कार्यशील दशा में पाए गए प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया

कि अग्निशमन उपकरणों को सदैव कार्यशील दशा मे रखें एवं स्टोर के आसपास सुखी झाड़ियां को तत्काल साफ-सफाई कराई जाए साथ ही स्टोर परिसर में रिजर्व हेतु 15000 लीटर वाटर टैंक स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया ताकि आकस्मिकता की स्थिति में इसका प्रयोग किया जा सके।
subscribe aur YouTube channel

