एस.एस.टी. व एफ.एस.टी. की गतिविधियों से हुऐ रूबरू
अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद
बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-56 बहराइच (अ.जा.) के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक टी. सेंथिल मुरूगन ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मटेरा अन्तर्गत रिसिया मोड़ पर एस.एस.टी. बैरियर व फ्लाईंग स्क्वायड टीम का निरीक्षण किया। यहां पर एस एस टीम के मुखिया शैलेश कुमार वरूण व एफ.एस. टीम के मुखिया कर्मवीर से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। इसके उपरान्त व्यय प्रेक्षक ने मटेरा मोड़ एसएस टीम के मुखिया राजमल से वाहनों की जांच के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा अभिलेखों का निरीक्षण किया। व्यय प्रेक्षक ने थाना नवाबगंज अन्तर्गत शंकरपुर नवाबगंज रोड पर एफएसटी के मुखिया पंकज वर्मा तथा थाना नवाबगंज के निकट एफएसटी के मुखिया रविन्द्र कुमार यादव वाहनों की जांच के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।

इसे भी पढ़ें (Read Also): अवैध खनन पर अंकुश लगाने और वैध खनन को विनियमित करने हेतु किया औचक निरीक्षण
इसके पश्चात व्यय प्रेक्षक ने थाना नवाबगंज अन्तर्गत भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी की बार्डर आउट पोस्ट समतलिया के निकट स्थित एसएसटी बैरियर के मुखिया पुष्पेन्द्र कुमार व उप निरीक्षक दिनेश कुमार कुशवाहा से आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि निर्वाचन की शुचिता को बनाये रखने के लिए एफएसटी व एसएसटी टीमों की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है। सभी टीमें मुस्तैदी के साथ कार्य करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गयी मानक प्रचालन प्रक्रिया का अनुपालन सुनिश्चित कराएं। इस अवसर पर प्रेक्षक के लाईजन आफिसर जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह मौजूद रहे।
Subscribe aur YouTube channel

