अतुल्य भारत चेतना
अंशु श्रीवास्तव
बस्ती। नगंर पचांयत अध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह की मेहनत लाई रंग उन्होंने बताया कि हमारे नगर पचायत हरैया के मंगल पाण्डे नगर का ट्रासफार्मर किसी वश चार दिनो से खराब हो गया था। और मै बिजली विभाग के जेई को फोन करके सूचित करना चाह रहा था, तो फोन ही नहीं उठा रहे थे जिसके बदौलत मुझे मजबूरन धरना प्रदशन करना पड़ा। चाहे मुझे जेल ही क्यों न जाना पडता ।

इसे भी पढ़ें (Read Also): 📍 काशीपुर में बिजली व्यवस्था को मिलेगा बड़ा मजबूतीकरण | ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ी
लेकिन नगरपचांयत अध्यक्ष की शिकायत व अल्टीमेटम पर आज जाकर बिजली की नींद खुली और भदाशी मंगल पाण्डे नगर मे नया ट्रांसफार्मर लगा दिया गया।
Subscribe aur YouTube channel

