गुमशुदा नाबालिग बालिका को 4 घंटे के अन्दर सकुशल बरामद कर किया गया परिजनो के सुपुर्द,
नाबालिक की सकुशल बरामदगी पर परिजनों ने कहा धन्यवाद दून पुलिस
अतुल्य भारत चेतना
सुशांत “चारुल”
देहरादून। थाना क्लेमेंटाउन पर वादी निवासी: मोरोवाला, क्लेमेन्टाउन द्वारा उनकी नाबालिग पुत्री उम्र 11 वर्ष के उसके स्कूल से बिना बताए कहीं चले जाने के सम्बन्ध में एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया। बालिका की बरामदगी हेतु थाना क्लेमेन्टाउन पर तत्काल पुलिस टीम गठित की गई।

इसे भी पढ़ें (Read Also): Rupaidiha news; लॉर्ड बुद्धा पीजी कॉलेज में स्वच्छता रैली और प्रतिभा प्रदर्शन का आयोजन
गठित पुलिस टीम द्वारा स्कूल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करते हुए स्थानीय लोगो से जानकारी एकत्रित की गई, पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा बालिका की खोज बीन करते हुए बालिका को स्कूल के रास्ते से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
बालिका की सकुशल बरामदगी पर परिजनों द्वारा दून पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।
subscribe aur YouTube channel

