अतुल्य भारत चेतना
तरुन कुमार
बरेली। ब्लॉक भदपुरा के ग्राम पंचायत क्योलड़िया के मज़रा केलाडाडी की बिधवा महिला सोमवती पत्नी रामप्रसाद निवासी केलाडांडी के खेत में अचानक आग लगने से साढ़े सात बीघा गेंहूँ जलकर राख हो गया जब तक आग लगने की जानकारी परिजनों को हुई तब तक आग अपना काम कर चुकी थी।

इसे भी पढ़ें (Read Also): रिसेवाड़ा स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस
आग लगने से महिला का रो रो कर बुरा हाल है, आग लगने की जानकरी प्रधान पति रविन्द्र गंगवार ने हल्का लेखपाल को दी और उपजिलाधिकारी नवाबगंज को दी उपजिलाधिकारी नवाबगंज ने महिला को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
Subscribe aur YouTube channel

