मानव श्रृंखला, मेहंदी, रंगोली सहित विविध गतिविधियां आयोजित कर मतदान करने का संदेश
स्वीप गतिविधि अंतर्गत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन सतत जारी
अतुल्य भारत चेतना
हाकम सिंह रघुवंशी
विदिशा। स्वीप गतिविधि अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य के मार्गदर्शन तथा जिला पंचायत सीईओ व स्वीप के जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर योगेश भरसट के निर्देशन में खासकर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन सतत जारी है।

इसे भी पढ़ें (Read Also): Consumer durable loan आसानी से कैसे प्राप्त करें? इससे जुड़ी खास जानकारी!
मतदान का प्रतिशत बढ़ाने लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
मेरा वोट मेरा अधिकार की थीम पर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित गतिविधियों के क्रम में आज विदिशा जिले में आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से मतदान करने के संदेशों का प्रसारण कार्य किया गया है।


विशेष कर महिला मतदाताएं आगामी 7 मई को अधिक से अधिक मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल हों पर विशेष फोकस किया गया है। जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों में मेहंदी, रंगोली सहित अन्य विविध प्रकार की गतिविधियां आयोजित हुई जिनमें आंगनबाड़ी क्षेत्र की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की।


शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बरुआखार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं व ग्रामीण महिलाओं ने मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिताओं जैसे कार्यक्रमों में सहभागिता कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया है। संदेश के माध्यम से कहा गया है कि जिले के सभी मतदाता लोकसभा निर्वाचन 2024 में आगामी 7 मई को अपने नियत मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान अवश्य करें।

मानव श्रृंखला, मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत विदिशा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सतपाड़ा सराय में छात्र-छात्राओं व एनसीसी कैडेट्स के द्वारा मानव श्रृंखला के माध्यम से मतदाता जागरूकता के संदेशों का संप्रेषण किया गया है।
subscribe aur YouTube channel

