अतुल्य भारत चेतना
रईस
बहराइच। थाना कोतवाली नानपारा के निकट नगर पालिका के पास लगे जाम में 4 सितंबर 2025 को तहसील नानपारा के कुछ राजस्व कर्मी भी अपने वाहनों के साथ फंसे पड़े थे राजस्व कर्मियों का आरोप है, कि हमारी टीम शिवपुर, को राजस्व कार्य हेतु जा रही थी, हम लोग जाम में फंसे थे, इस जाम में लेखपाल संघ के अध्यक्ष, कानूनगो और कुछ लेखपाल थे, लेखपाल संघ के अध्यक्ष व राजस्व कर्मियों ने अपनी मोटरसाइकिल जाम से निकालने की कोशिश की तो, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नानपारा ने उन्हें डांटा, जबकि उन्होंने अपना परिचय भी बताया कि, हम राजस्व कार्य से शिवपुर जा रहे हैं। इसके पश्चात भी हम लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया, तथा अशिष्ट भाषा का प्रयोग किया गया।
इसे भी पढ़ें (Read Also): सेड़वा सीआई प्रभुराम का पदग्रहण, भीम आर्मी पदाधिकारियों ने साफा पहनाकर किया स्वागत
इसे भी पढ़ें : पतंजलि की डिजिटल कृषि पर रिसर्च: किसानों के लिए फायदेमंद, उत्पादन में इजाफा
तहसील नानपारा के राजस्व कर्मी प्रभारी निरीक्षक के स्थानांतरण हेतु अड़े हुए हैं, साथ ही लेखपाल संघ ने अतिक्रमण हटाने एवं समाधान दिवस में जाने से मना कर दिया है। राजस्व कर्मियों की हड़ताल से किसानों एवं वादकारियों के कार्य ठप हो गए हैं। राजस्व कर्मियों द्वारा अपना कार्य न किए जाने की वजह से राजस्व संबंधी कार्यों में अड़चन पड़ गई है। इस विरोध प्रदर्शन में लेखपाल संघ के अध्यक्ष अनुज श्रीवास्तव, विनोद कुमार, पंकज, इंद्रजीत आदि राजस्व कर्मी उपस्थित रहे।

