अतुल्य भारत चेतना (ब्यूरो चीफ- अखिल सुर्यवंशी)
छिंदवाड़ा। विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर शहर में विभिन्न सांस्कृतिक एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में अशोक लीलैंड द्वारा उमरनाला में सड़क सुरक्षा को लेकर जन-जागरूकता हेतु नाटक का मंचन किया गया।

इसे भी पढ़ें (Read Also): अलविदा की नमाज शुक्रवार को शांतिपूर्वक संपन्न हुई
नाटक के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा हास्य–व्यंग्य और रोचक प्रसंगों के जरिए नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया।

दर्शकों ने नाटक को सराहा और संदेश सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा को सहज रूप से ग्रहण किया। इस नाटक का निर्देशन अजब राव पाथे ने किया, जबकि सह-निर्देशन डॉ. पवन नेमा द्वारा किया गया। नाटक में वैशाली शेंडे, वैभव त्यागी, संजना चाटाकवार एवं माधुरी ठाकरे ने कलाकारों के रूप में प्रभावशाली अभिनय प्रस्तुत किया।
संस्थान द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार की सामाजिक एवं जागरूकता आधारित गतिविधियों के आयोजन की योजना है।

