अतुल्य भारत चेतना ( रमाकांत यादव)
इसे भी पढ़ें (Read Also): मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने उपचुनाव के सम्बन्ध मे राजनैतिक दलों के पदाधिकारीयों के साथ की बैठक
सेमल के पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ, वन विभाग ने की इलाके की घेराबंदी
खमरिया खीरी।
उत्तर खीरी वन रेंज के धौरहरा क्षेत्र अंतर्गत दिलावलपुर और समैसा गांव के बीच बुधवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गन्ने के खेत में काम कर रहे ग्रामीणों पर एक तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया। तेंदुए के हमले में छह ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्रामीणों के शोर मचाने पर तेंदुआ पास ही स्थित एक सेमल के पेड़ पर चढ़ गया। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। तेंदुए के हमले में घायल दिलावलपुर व समैसा गांव के हरिशंकर पुत्र केशवराम, सुशील पुत्र प्यारेलाल, मनोज पुत्र मिश्रीलाल, राम प्रसाद पुत्र हरद्वारी, गणेशदत्त पुत्र यज्ञदत्त एवं ओंकार पुत्र बच्चू को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया में भर्ती कराया गया।
सूचना पाकर वन विभाग की टीम तथा खमरिया पुलिस मौके पर पहुंची और सुरक्षा की दृष्टि से पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई। वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और घटनास्थल से दूर रहने की हिदायत दी है। तेंदुए की मौजूदगी से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

