Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

छिंदवाड़ा के पर्यटन ग्रामों में पहुंचीं मुंबई की टीम

अतुल्य भारत चेतना (शुभम सहारे)

छिन्दवाड़ा। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से छिंदवाड़ा के पर्यटन ग्रामों में ग्रामीण पर्यटन के प्रमोशन के लिए शॉर्ट फिल्मों की शूटिंग होना है, इसके लिए मुबंई से एक टीम दो दिवसीय छिंदवाड़ा दौरे पर पहुंचीं। टीम ने पांच पर्यटन ग्रामों में शूटिंग के लिए लोकेशन देखी।उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन व जिला पंचायत सीईओ श्री अग्रिम कुमार के लगातार प्रयासों से छिंदवाड़ा में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा मिला है। इसी कड़ी में मुंबई की टीम ख्याति प्राप्त पर्यटन ग्राम सावरवानी, धूसावानी, चिमटीपुर, काजरा व देवगढ़ पहुंची और पूरे अंचल में घूमकर टीम ने लोकेशन के लिए विजिट की।

मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के परियोजना अधिकारी (होम स्टे) श्री आर.डी.सिद्दकी के साथ प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक डिंपल दुगर, जेवीडी फिल्म्स और वीएफएक्स एनीमेशन स्टूडियो के संस्थापक, प्रशंसित छायाकार विष्णु पैंकर और कोर क्रिएटिव टीम के साथ सभी ग्रामों का दौरा किया।

ग्रामीण पर्यटन पर बनने वाली फिल्म के लिए लोकेशन देखने के साथ टीम ने ग्रामीणों से चर्चा भी की। यह पहल राज्य के समृद्ध ग्रामीण ताने-बाने को प्रदर्शित करने और ग्रामीण घर में रहने और अनुभवात्मक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मध्यप्रदेश पर्यटन की दृष्टि का हिस्सा है।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text