गौरव पथ का अधूरा निर्माण ,स्थानीय लोगों के लिए बना गंभीर समस्या
संवाददाता मनमोहन गुप्ता भरतपुर
इसे भी पढ़ें (Read Also): समाजवादियों ने मुलायम सिंह की पुण्यतिथि पर किया याद
डीग – डीग जिले के पहाड़ी कस्बे में गौरव पथ का अधूरा निर्माण स्थानीय लोगों के लिए गंभीर समस्या बन गया है। सड़क की ऊंचाई बढ़ने और आसपास की गलियों के नीचे रह जाने से कई मोहल्लों में गंदा पानी भर गया है, जिससे आमजन का रोजमर्रा का जीवन प्रभावित हो रहा है। नगरपालिका की ओर से जाटव मोहल्ले से कठोल सड़क की दिशा में बनाए जा रहे गौरव पथ का काम बीच में ही अटका हुआ है। जहां सड़क बन चुकी है, वहां से सटी गलियों और मोहल्लों में नालियों का पानी जमा हो रहा है। इससे कीचड़, दुर्गंध और संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। सीएचसी की ओर से बाजार आने-जाने वाले लोगों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। जलभराव के कारण बच्चों और बुजुर्गों के फिसलने व हादसों का खतरा बना हुआ है। इसके साथ ही खुले नालों की समस्या भी जस की तस बनी हुई है, जिनमें गिरकर हादसे हो चुके हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सड़क निर्माण के दौरान जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं की गई। वहीं नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी राजकुमार ने कहा कि निर्माण कार्य पूरा होने के बाद नालों को ढकने और निकासी की व्यवस्था की जाएगी। दूसरी ओर PWD विभाग का कहना है कि सड़क की ऊंचाई नियमानुसार है और गली-मोहल्लों की व्यवस्था नगरपालिका के दायरे में आती है।

