दुकानदार व ग्राहक के बीच भुगतान को लेकर हुआ लाठी भाटा जंग
संवाददाता मनमोहन गुप्ता भरतपुर
डीग – डीग जिले के बृजनगर कस्बे में मुंडिया रोड के पास स्थित मिठाई की दुकान पर पनीर खरीदने आए अज्ञात लोगो द्वारा दुकान मालिक सत्येंद्र मित्तल पर रुपयों के भुगतान को लेकर हुई कहासुनी में दुकानदार पर लाठी, डंडों ओर लोहे के पाइपों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया। उक्त घटना में पीड़ित पक्ष के 3 एवं आरोपी पक्ष का एक व्यक्ति घायल हो गया।

इसे भी पढ़ें (Read Also): वेलफेयर क्लब गाज़ीपुर के तत्वाधान में प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
पीड़ित पक्ष ने बताया कि पनीर खरीदकर पैसे नहीं देने की वजह से सामान देने से मना करने पर 8 से 10 लोगों द्वारा कहासुनी करने सहित लाठी, डंडा और लोहे के डंडों से हमला कर दिया गया। हमलावर, दुकान से कुछ पैसे को भी लूटकर ले गए। हमले में सत्येंद्र मित्तल पुत्र होतीलाल, मोनू मित्तल पुत्र होतीलाल एवं संजय मित्तल पुत्र मुकुट चन्द गंभीर घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां से चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार देने के बाद मोनू मित्तल को सिर में गम्भीर चोट लगने पर अलवर रैफर कर दिया गया। पुलिस द्वारा बताया गया है कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घटना की जानकारी ली गई। पुलिस द्वारा सभी घायलों को कस्बे के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया साथ ही घायलों के बताए अनुसार हमलावरों का पीछा भी किया गया लेकिन वह फरार हो गए। पुलिस द्वारा बताया गया है कि पनीर खरीदकर पैसे के भुगतान को लेकर आपस में विवाद हुआ है तथा हमलावर दौराला निवासी है। पुलिस द्वारा अस्पताल पहुंचाए गए घायलों में से एक व्यक्ति को अलवर रेफर किया गया। पीड़ित पक्ष ने अभी मामला दर्ज नहीं कराया है।

