अतुल्य भारत चेतना (मनीष त्रिपाठी)
इसे भी पढ़ें (Read Also): संघर्ष से सुकून: लोक अदालत ने दृष्टिबाधित महिला को दी नई उम्मीद
कौशाम्बी। जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने बुधवार को उदयन सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं सभी सी.डी.पी.ओ. से निजी भवनों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि 05 दिवस के अंदर सूची तैयार कर जिला पंचायतराज अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी से समन्वय कर निजी भवनों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों को सरकारी भवनों में शिफ्ट कराया जाय। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाय कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र प्रतिदिन समय से अवश्य खुले तथा विगत कई दिनों से अनुपस्थित रहने वाले बच्चों के अभिभावकों से संपर्क कर, उन्हें प्रतिदिन आंगनबाड़ी केंद्र भेजने के लिए प्रोत्साहित किया जाय। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी से कहा कि सी.डी.पी.ओ. कार्यालय में स्थित गोदाम की खंड विकास अधिकारी से जांच कराकर पाई गई कमियों को ठीक करने के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। इसके साथ ही उन्होंने पोषण ट्रैकर पर फीडिंग में शत-प्रतिशत प्रगति लाने के निर्देश दिए।

