अतुल्य भारत चेतना (शुभम सहारे)
छिंदवाड़ा। महाकौशल संपादक संघ द्वारा आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह मे जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में पत्रकारिता करने वाले पत्रकार साथियों ने महाकौशल संपादक संघ के एक बुलावे पर 6 जनवरी दिन मंगलवार को दोपहर 12 से पेंशनर भवन छिंदवाड़ा में आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह में अपनी उपस्थिति दी।

इसे भी पढ़ें (Read Also): बगैर डीएपी यूरिया के बोनी करने मजबूर होकर तैयारी किसानों की
पत्रकार सम्मान समारोह प्रारंभ होने से पूर्व सभी पत्रकार साथियों के लिए भोजन व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा रखी गई थी ।भोजन पश्चात पत्रकार सम्मान समारोह प्रारंभ हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईपीएस माननीय श्रीमती निवेदिता गुप्ता जी पूर्व एस पी एवं वर्तमान कमांडेंट आठवीं बटालियन छिंदवाड़ा ,विशिष्ट अतिथि माननीय शेषराव यादव जी जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी छिंदवाड़ा, माननीय विश्वनाथ ओक्टे जी जिला अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी छिंदवाड़ा, माननीय संदीप मोहोड़ जी जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी पांढुरना एवं कार्यक्रम अध्यक्ष महाकौशल संपादक संघ के प्रदेश अध्यक्ष माननीय राजेश तांत्रिक द्वारा सभी पत्रकार साथियों को सम्मानित किया गया।

सर्वप्रथम वरिष्ठ पत्रकार गोविंद चौरसिया जी (मध्य प्रदेश शासन के आजीवन अधिमान्य पत्रकार) , श्री महावीर प्रसाद मिश्रा जी (आजीवन अधिमान्य पत्रकार ) , श्री संजय भारद्वाज जी,श्री ओम प्रकाश सोनवंशी जी (राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार) सहित अनेक पत्रकार साथियों का सम्मान अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर किया गया।

जिले में कार्यरत पत्रकार संगठन महाकौशल संपादक संघ के जिला अध्यक्ष विक्की डेहरिया,असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट के जिला अध्यक्ष धनंजय कुमार बड समुद्र जोशी ,पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रामकुमार ठाकुर ,मीडिया संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गया प्रसाद सोनी छिंदवाड़ा जिला अध्यक्ष मनेश कुमार साहू एवं श्रमजीवी पत्रकार संगठन के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सोनी को जिले में पत्रकारिता के क्षेत्र में निष्पक्षता पूर्वक समाचार के प्रकाशन को लेकर उपरोक्त अध्यक्षो को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं प्रशंसनीय कार्य करने वाले अनेक समाज सेवायों को भी इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया जिसमें डॉक्टर, समाजसेवी,पर्यावरण प्रेमी, एवं स्वच्छता प्रेमी को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो दे कर उन्हें सम्मानित किया ।

मीडिया संगठन छिंदवाड़ा द्वारा वार्षिक कैलेंडर 2026 का विमोचन महाकौशल संपादक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश तांत्रिक द्वारा कराया गया ।
मीडिया संगठन के अध्यक्ष ने उपस्थित पत्रकारों को नए वर्ष के कैलेंडर निशुल्क वितरण की ।
कार्यक्रम का संचालन धनंजयबढ़ समुद्रकर जोशी द्वारा किया गया ,कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा मुख्य अतिथि के सहमति से कार्यक्रम अध्यक्ष एवं महाकौशल संपादक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश तांत्रिक द्वारा की गई ।कार्यक्रम को सफल बनाने में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष इशांशु प्रसाद , प्रदेश कार्यकारिणी के मोहन शर्मा, रवि भाऊ झोड़,जिला अध्यक्ष विक्की डेहरिया ,जिला सचिव रवि बेलवंशी वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र अलबेला , अधिमान्य पत्रकार रामकुमार ठाकुर, संपादक सुजीत सिंह , दीनू डोंगरे, सूरज कहार, उषा राउत , सुदेश नागवंशी संपादक संतोष विश्वकर्मा सहित संगठन के सदस्यों ने अपना विशेष योगदान किया है।

