बहराइच। तहसील मिहीपुरवा अंतर्गत थाना सुजौली क्षेत्र के आम्बा गांव में स्थित कर्बला के सामने सड़क के किनारे की जमीन पर रविवार की शाम को एक युवक द्वारा जबरन अवैध रूप से कब्जा करने के मामले में पर विवाद बढ़ गया। युवक अपने कुछ साथियों के साथ कर्बला के सामने की जमीन को ट्रैक्टर से जुताई कर कब्जा कर रहा था, जिसका ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया है। बतादें कि, न्याय पंचायत आम्बा में बर्दिया गांव से सटे आम्बा गांव में कर्बला मौजूद है। जहां हर साल मुहर्रम त्यौहार के मौके पर बिछिया, आम्बा, बर्दिया, भवानीपुर समेत जनजाति गांव से बड़ी संख्या में लोग त्यौहार मनाने पहुचते हैं। जहां कर्बला के सामने सड़क किनारे की जमीन पर दुकानें सजती हैं। जहां मेले जैसा माहौल रहता है। रविवार की शाम को बिछिया बाजार निवासी सरोज गुप्ता अपने कुछ साथियों के साथ पहुचकर ट्रैक्टर से कर्बला के सामने की जमीन पर जुताई करवा डाली, तभी मौके पर ग्राम प्रधान आम्बा इकरार अंसारी व ग्राम प्रधान बर्दिया श्यामलाल चौधरी स्थानीय लोगों के साथ पहुचकर विरोध जाहिर किया। जिसपर कुछ देर दोनों पक्षों में विवाद हुआ। उसके बाद सरोज गुप्ता ने डायल 112 पर काल कर पुलिस बुलाकर वहां से साथियों के साथ वापस घर लौट गया। मौके पर पहुची पुलिस ने लोगों से मामले में पूछताछ कर वापस लौट गई। प्रधान इकरार अंसारी व प्रधान श्यामलाल ने बताया कि सरोज गुप्ता ने कर्बला के सामने सड़क किनारे की जमीन को अपने पट्टे की जमीन बताते हुए उसे कब्जा कर रहा था जिसका ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया है। लोगों का कहना है कि वह इस मामले की शिकायत उप जिलाधिकारी मिहीपुरवा व जिलाधिकारी बहराइच से शिकायत कर कार्यवाही की मांग करेंगे।
इसे भी पढ़ें (Read Also): 108 एम्बुलेंस गरीब और असहाय लोगों के लिए लगातार हो रही वरदान साबित

