Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

खुटेहना में निर्मित पार्क व ओपेन जिम तथा शहीद स्मारक का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण मिनी स्टेडियम के लिए ग्राम बनकटा में चिन्हित भूमि का भी किया निरीक्षण

खुटेहना में निर्मित पार्क व ओपेन जिम तथा शहीद स्मारक का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण

मिनी स्टेडियम के लिए ग्राम बनकटा में चिन्हित भूमि का भी किया निरीक्षण

सूरज कुमार तिवारी

संवाददाता बहराइच

बहराइच 05 जनवरी 2026 दिन सोमवार। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी न पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, उपायुक्त मनरेगा सतीश पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी पयागपुर अजय प्रताप सिंह व अन्य के साथ ग्राम खुटेहना का भ्रमण कर राज्य वित्त मद अन्तर्गत रू. 15.00 लाख की लागत से निर्मित पार्क का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। बीडीओ श्री सिंह ने बताया कि 50 गुणा 50 मीटर क्षेत्रफल में विकसित किये गये पार्क में ओपेन जिम, योगामंच तथा बैडमिण्टन व वालीबाल कोर्ट का निर्माण कराया गया है।

डीएम ने बीडीओ को निर्देश दिया कि पार्क की स्वच्छता बनाये रखें तथा स्थानीय लोगों को प्रेरित करें कि इस सुविधा का अधिकाधिक लाभ उठायें। पार्क के निरीक्षण के उपरान्त डीएम ने ग्राम खुटेहना में निर्मित शहीद स्मारक का भी निरीक्षण किया तथा वहां स्थापित की गई बेंचों पर बैठ कर कुछ समय गुज़ारा। ग्राम खुटेहना से मुख्यालय की ओर आते हुए डीएम ने ग्राम बनकटा में मिनी स्टेडियम के लिए चिन्हित की गई भूमि का भी अवलोकन कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः

Author Photo

सूरज तिवारी

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text