पीड़ित मानव की सेवा से बढ़कर कोई दूसरी सेवा नहीं
संवाददाता मनमोहन गुप्ता भरतपुर
इसे भी पढ़ें (Read Also): Ratanpur news; महामाया मंदिर परिसर स्थित कुंड के पास मिले दर्जन भर मृत कछुआ
निरंतर सब्जी की सेवा के लिए संकल्पित अपना घर सेवा समिति कामां
डीग – डीग जिले के कस्बा कामां से निराश्रित एवं दीन दुखी प्रभु जी जिनको किन्हीं कारणों से अपने परिवार वालों ने छोड़ दिया है या जो अपने परिवार से बिछड़ गए हैं ऐसे ही लोगों की सेवा निरंतर रूप से अपना घर आश्रम में की जाती है इसी सेवा में सहयोग की भावना से अपना घर सेवा समिति इकाई कामवन (कामां) द्वारा कोकिलावन स्थित अपना घर आश्रम में आवासित प्रभु जी के लिए सब्जी का सहयोग प्रदान किया जाता है। दिनांक 4 जनवरी 2026 को सब्जी की *(19वीं)* उन्नीसवीं सेवा की खेप पिकअप गाड़ी द्वारा रवाना की गई। कामां इकाई के अध्यक्ष प्रमोद कुमार पुजारी ने बताया की अपना घर आश्रम बझेरा भरतपुर की एक शाखा कोकिलावन में स्थित है जिसमें करीब 120 प्रभु जी के रहने की व्यवस्था है आवासित प्रभु जी को प्रभु स्वरूप मान कर सेवा की जाती है जिसमें उनके प्रातः काल की चाय नाश्ता से प्रारम्भ होकर रात्रि के भोजन तक की व्यवस्था के साथ उचित चिकित्सा, कपड़े व रहने सहने की सुविधानुसार व्यवस्था की जाती है।
*हर माह के प्रथम एवं तृतीय रविवार को भेजी जाती है सब्जी*
अपना घर इकाई कामा द्वारा इसी श्रृंखला में माह के प्रथम एवं तृतीय रविवार को सहयोग की भावना से सब्जी की सेवा प्रदान करने का प्रकल्प प्रारम्भ किया हुआ है जो कि जन सहयोग एवं समिति के सहयोग से निरन्तर रूप से जारी है।
*जीवन में कुछ अच्छा हो जाए सेवा की इस भावना से सहयोग के लिए आगे बढ़ते हैं हाथ*
आश्रम में आवासित प्रभु जी को आवश्यक सामग्री का किसी प्रकार का अभाव नहीं रहे इसी संकल्प के साथ सेवा के लिए हाथ हमेशा आगे बढ़ते रहे।
इसी क्रम में आज एक गाड़ी सब्जी हरिओम खंडेलवाल, सतीश सोंखिया महेश सैनी पंकज खंडेलवाल पप्पू आढ़ती मौनी खंडेलवाल अशोक सैनी पार्षद व अन्य सब्जी मंडी के व्यापारियों व समिति के सहयोग से कोकिलावन अपना घर आश्रम में भिजवाई। अपना घर सेवा समिति इकाई कामां सभी सहयोगियों का हार्दिक आभार व्यक्त करती है एवं धन्यवाद देती है । जरूरत मन्द की सच्ची मानव सेवा के इस सेवा प्रकल्प में सहयोग देने के लिए हर बार विभिन्न सहयोगी अपना हाथ सहयोग के लिए आगे बढ़ाते हैं।
इस अवसर पर के इकाई के कोषाध्यक्ष मनोज कुमार गंगोरिया, प्रमोद पुजारी अन्य सब्जी व्यापारीगण साथी उपस्थित रहे।

