परिवहन विभाग का सघन प्रवर्तन अभियान, नियम विरुद्ध संचालित 29 वाहनों पर कार्यवाही, 1.69 लाख रुपये जुर्माना वसूला
संवाददाता मनमोहन गुप्ता भरतपुर
इसे भी पढ़ें (Read Also): *माघ मेला के दौरान बेहतर आपदा प्रबंधन के उद्देश्य से महत्वपूर्ण राज्य स्तरीय संगोष्ठी सह टेबल टॉप एक्सरसाइज का आयोजन*
डीग – *जिला कलेक्टर के निर्देशों की त्वरित अनुपालना: परिवहन विभाग का सघन प्रवर्तन अभियान, नियम विरुद्ध संचालित 29 वाहनों पर कार्यवाही, 1.69 लाख रुपये जुर्माना वसूला*
• *1 जनवरी की बैठक का असर: अवैध परिवहन और कर-अपवंचन पर कसा शिकंजा, उड़नदस्तों ने पहाड़ी और ढिलावटी में की नाकाबंदी*
*• सख्त हिदायत: मानकों के विपरीत बॉडी और बिना नंबर प्लेट वाहन मिले तो रद्द होंगे आरसी और लाइसेंस*
अवैध खनन परिवहन और ओवरलोडिंग की रोकथाम हेतु जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री उत्सव कौशल द्वारा 1 जनवरी को जारी किए गए सख्त निर्देशों की अनुपालना में परिवहन विभाग ने जिले में सघन प्रवर्तन अभियान चलाया।
चेकिंग करते हुए मोटर वाहन अधिनियम के नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 29 वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की और मौके पर ही 1 लाख 69 हजार रुपये की प्रशमन राशि वसूल की।
पहाड़ी चौराहा: यहाँ परिवहन उड़नदस्ते ने चेकिंग के दौरान 13 वाहनों के चालान बनाए और 83 हजार रुपये की राशि वसूल की। यहाँ मुख्य रूप से बिना टैक्स, बिना नंबर प्लेट और नियम विरुद्ध परिवर्तित बॉडी वाले वाहनों पर कार्यवाही की गई।
ढिलावटी चौकी: इस क्षेत्र में 16 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 86 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। इसमें अधिकतर वाहन बिना टैक्स और बिना नंबर प्लेट के संचालित पाए गए।
प्रशासन की चेतावनी: निलंबन की होगी कार्यवाही कार्यवाही के दौरान परिवहन विभाग ने सभी वाहन स्वामियों और चालकों को अंतिम चेतावनी जारी की है।
विभाग ने स्पष्ट किया है कि वाहन नियमानुसार हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाएं और वाहनों की बॉडी निर्धारित मानकों के अनुरूप ही रखें। भविष्य में यदि कोई वाहन नियमों की अवहेलना करता पाया गया, तो केवल जुर्माना नहीं, बल्कि पंजीयन प्रमाण पत्र और लाइसेंस निलंबन की कठोर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
इस दौरान परिवहन निरीक्षक श्री राहुल गोदारा एवं श्री कमल दुबे सहित विभागीय टीम मौजूद रही।

