Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

शारदानगर वन रेंज के थाना फरधान क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अमानलाला में उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने एक विशालकाय अजगर को देखा

अतुल्य भारत चेतना

संवाददाता रमाकांत यादव

लखीमपुर खीरी ।

शारदानगर वन रेंज के थाना फरधान क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अमानलाला में उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने एक विशालकाय अजगर को देखा। बताया जा रहा है कि अजगर की लंबाई लगभग 15 फीट और वजन करीब 40 किलो था। खेतों के पास अचानक अजगर दिखने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई और लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी, जिससे किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान टीम ने पूरी सावधानी बरती, ताकि न तो ग्रामीणों को कोई नुकसान हो और न ही वन्यजीव को चोट पहुंचे। सफल रेस्क्यू के बाद अजगर को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया, जहां उसे उसके प्राकृतिक आवास में छोड़े जाने की तैयारी की जा रही है। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि इस तरह की स्थिति में घबराने के बजाय तुरंत विभाग को सूचना दें।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text