अतुल्य भारत चेतना
संवाददाता – रमाकांत यादव
इसे भी पढ़ें (Read Also): काशी में 19 वर्षीय वैदिक साधक देवव्रत रेखे ने रचा इतिहास: 2000 मंत्र कंठस्थ कर 50 दिनों तक अखंड ‘दण्डकर्म पारायण’ पूर्ण किया
लखीमपुर खीरी
धौरहरा खीरी। शनिवार तड़के कोहरे के कारण हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की जान चली गई। हादसा कोतवाली धौरहरा क्षेत्र की मुरावनपुरवा पुलिस चौकी अंतर्गत सिसैया चौराहे के पास ओवरब्रिज के निकट हुआ।
बताया जा रहा है कि ग्राम झाला थाना मिहींपुरवा जनपद बहराइच निवासी दुर्गेश (26) पुत्र शुकई बाइक से हसनपुर कटौली रिश्तेदारी जा रहा था। सुबह करीब 7:30 बजे कोहरे के कारण सामने से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सीएचसी धौरहरा में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।

