Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

अपना घर इकाई नगर ने किया आश्रम का भ्रमण,6.40 लाख का अन्नदान देकर किया सहयोग

   अपना घर इकाई नगर ने किया आश्रम का भ्रमण,6.40 लाख का अन्नदान देकर किया सहयोग

संवाददाता मनमोहन गुप्ता भरतपुर

डीग – डीग जिले के कस्बा बृजनगर इकाई नगर के अभी सदस्यों ने आज कस्बे के अग्रवाल धर्मशाला से हरि झंडी दिखाकर सदस्य भरतपुर मौजूद अपना घर आश्रम पहुंचे। जहां उन्होंने प्रभु प्रकल्प भवनों ने रह रहे प्रबुद्धजनों का अवलोकन किया।समिति के द्वारा साथ गाइड सदस्य अभी सदस्यों को साथी लेकर वहां की व्यवस्थाओं ओर किस प्रकाश प्रभजनों की सेवा रहने,खाने आदि की व्यवस्थाएं दिखाई।जिसके बाद सभी सदस्यों ने मीटिंग हाल में समिति के प्रबंधक डॉ बीएम भारद्वाज के नेतृत्व में सभी के साथ बैठक आयोजित की है।जिसमें फिल्म वीडियो के माध्यम से अपना घर किस प्रकार काम करता है आदि की जानकारियां दिखाई गई।वही आज 6 प्रभजनों का जन्मदिन मनाया गया।जिसमें नगर इकाई समिति सदस्यों ने सहयोग किया।इस भ्रमण में कस्बे से सेंट सोफिया स्कूल के पबंधक हितेश प्रधान के नेतृत्व में लगभग 35 छात्राओं को अपना घर ले जाया गया जहां सभी सदस्यों ने आध्यात्मिक,सामाजिक,दया ,करुणा सेवाभाव कार्य को देखा गया ओर महसूस किया गया।जिसको लेकर सभी महिला पुरुष सदस्य भावुक हो गए।समिति सदस्यों ने आश्रम में सामूहिक अन्नकूट प्रसादी ग्रहण की।वही समिति संरक्षक ललित मोहन मित्तल ,अध्यक्ष डॉ रविंद्र शर्मा द्वारा नगर इकाई से आश्रम को 6.36 लाख अन्नदान देकर सहयोग किया।सभी सदस्यों ने बताया कि अपना घर आश्रम एक आश्रम नहीं बल्कि ठाकुर जी का घर है जहां रोजाना हज़ारों की संख्या प्रभाजनों की सेवा होती है।

मौके पर केदारनाथ खंडेलवाल,लोकेश प्रजापत,मुकेश मित्तल,गौतम पटवा,गोविंद सिंह चौधरी,अतेंद्र मित्तल,रविंद्र शर्मा(गुड्डू) ज्ञानचंद मित्तल,पंकज मित्तल आदि मौजूद रहे।

Author Photo

मनमोहन गुप्ता

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text