कामवन कामां में हुआ बीती रात बाबा श्याम का जागरण,देर रात्रि तक झूमे भक्त
संवाददाता मनमोहन गुप्ता भरतपुर
इसे भी पढ़ें (Read Also): बहराइच में आयोजित हुआ भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा का जिला स्तरीय सम्मेलन
डीग -कामवन कामां में एकादशी पर खाटू श्याम बाबा का कामां कस्बे के 2 कॉलोनी में जागरण व फूल बंगला झांकी सजाई गयी
कामां कस्बे के धौला कुआ व किशोरी पायसा सैनी मौहल्ला में बाबा खाटू श्याम की फूल बंगला झांकी सजाकर महाआरती की गई। जहां महाआरती के साथ प्रसाद वितरित किया गया। मंदिर में देर रात्रि तक खाटू श्याम का गुणगान किया गया जिसमें स्थानीय कलाकारों संगीतकारों के द्वारा भजन गायन का आयोजन हुआ। खाटूश्यामजी मन्दिर सदस्य मोहन सैनी ने बताया कि खाटू श्याम मन्दिर पर मोहल्लेवासी व खाटू श्याम प्रेमियों के द्वारा एकादशी के अवसर पर फूल बंगला झांकी सजाई गयी
वही किशोरी पायसा मोहल्ला कस्बा कामां में चौथी बार खाटू श्याम जागरण का आयोजन हुआ
खाटू श्याम जागरण का आयोजन नवयुवक श्याम सखा मंडल कामवन धाम द्वारा किया गया
आयोजक कमेटी के संयोजक ने बताया कि समस्त मोहल्ले वासियों के सहयोग द्वारा किया गया !
खाटू श्याम जागरण में इत्र वर्षा, आलौकिक शृंगार, अरदास कीर्तन, फूल बंगला, छप्पन भोग आदि कार्यक्रम हुए !
खाटू श्याम जागरण में सिंगर रामवीर ब्रजवासी, कामवन, रिंकू रजवाड़ा आगरा,रानी फौजदार भरतपुर,गज्जू भाई कामवन,कपिल साउंड सर्विस कामवन वाले एवं लेखराज चौटाला वृंदावन ने अपनी कला दिखाई !
देर रात्रि तक चले जागरण में भक्ति रस में झूमते नजर आए ! जागरण का समापन प्रसाद वितरण से हुआ

