Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

सन्त भी आगे आये दिया उपखंड अधिकारी को ज्ञापन ,कहा ,विरासत संरक्षण हेतु कामवन जरूरी

सन्त भी आगे आये दिया उपखंड अधिकारी को ज्ञापन ,कहा ,विरासत संरक्षण हेतु कामवन जरूरी*

 

संवाददाता मनमोहन गुप्ता भरतपुर

डीग – डीग जिले के कस्बा कामां को कामवन बनाने की मांग को लेकर श्री नृसिंह मंदिर के महंत श्री धनंजयदास जी महाराज ने सौंपा ज्ञापन*

*सन्त भी आगे आये,विरासत संरक्षण हेतु कामवन जरूरी*

 

कामां को कामवन बनाने की मांग को लेकर नृसिंह मन्दिर महंत स्वामी धनन्जय दास महाराज जी के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम कामां उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है

महाराज जी ने उपखंड अधिकारी को कामाँ का महत्व बताते हुए कहा कि कामां धार्मिक पौराणिक ऐतिहासिक,भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओ एवं ब्रजमंडल की सांस्कृतिक नगरी है इसे पहले आदि वृंदावन कामवन के नाम से ही जाना जाता था इसलिए अब कामां का नाम बदलकर कामवन होना चाहिए|ज्ञापन देने वालों में कपिल व्यास ,सोमदत्त पार्षद,राहुल शर्मा,अमर शर्मा,आदि लोग मौजूद रहे|

Author Photo

मनमोहन गुप्ता

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text