सन्त भी आगे आये दिया उपखंड अधिकारी को ज्ञापन ,कहा ,विरासत संरक्षण हेतु कामवन जरूरी*
इसे भी पढ़ें (Read Also): वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन, विभिन्न किस्म के 101 पौधे लगाये
संवाददाता मनमोहन गुप्ता भरतपुर
डीग – डीग जिले के कस्बा कामां को कामवन बनाने की मांग को लेकर श्री नृसिंह मंदिर के महंत श्री धनंजयदास जी महाराज ने सौंपा ज्ञापन*
*सन्त भी आगे आये,विरासत संरक्षण हेतु कामवन जरूरी*
कामां को कामवन बनाने की मांग को लेकर नृसिंह मन्दिर महंत स्वामी धनन्जय दास महाराज जी के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम कामां उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है
महाराज जी ने उपखंड अधिकारी को कामाँ का महत्व बताते हुए कहा कि कामां धार्मिक पौराणिक ऐतिहासिक,भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओ एवं ब्रजमंडल की सांस्कृतिक नगरी है इसे पहले आदि वृंदावन कामवन के नाम से ही जाना जाता था इसलिए अब कामां का नाम बदलकर कामवन होना चाहिए|ज्ञापन देने वालों में कपिल व्यास ,सोमदत्त पार्षद,राहुल शर्मा,अमर शर्मा,आदि लोग मौजूद रहे|

