Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

सेवार्थ सेवा समिति के तत्वावधान में 10वी पदयात्रा 31 दिसम्बर को

सेवार्थ सेवा समिति के तत्वावधान में 10वी पदयात्रा 31 दिसम्बर को

संवाददाता मनमोहन गुप्ता भरतपुर

डीग – डीग जिले के कस्बा कामां कामवन में 31 दिसंबर जो साल 2025 का आखिरी शुभ दिन है और उस दिन पुत्रदा एकादशी (ग्यारस) है , सेवार्थ सेवा समिति द्वारा एकादशी को जो पदयात्रा जाती है इस बार भी दसवीं पद यात्रा सुबह 6:30 बजे श्री तीर्थराज विमल कुंड से प्रारंभ होकर चंद्रमा जी मंदिर श्री मदन मोहन जी मंदिर श्री राधाबल्लभ मंदिर , नगर पालिका से कोसी चौराहा होते हुये श्री कालका जी मंदिर से बरसाना 9:30 पहुंचेगी सभी यात्री परिक्रमा व दर्शन कर के गाड़ी व अन्य साधनों से वापसी लगभग 11 बजे तक कामवन आयेंगे*

  

*इस वार पद यात्रा का रुट चेंज कर दिया गया है जो पहले श्री तीर्थराज विमल कुण्ड से कदमखंडी होते हुए बरसाना जाती थी*

*अब उस का रुट श्री तीर्थराज विमल कुण्ड से प्रारंभ होकर श्री चंद्रमा जी, श्री राधावल्लभ मंदिर , नगर पालिका से बस स्टैंड कोसी चौराहा होते हुये कालका जी मंदिर से बरसाना जाएगी* 

सेवा समिति के गोविन्द सिंह गुर्जर ने कहा है कि आप सभी भक्तगण अपनी सुविधा अनुसार पदयात्रा में शामिल हो और श्री राधा रानी के दर्शन लाभ पाए 

*श्री राधा रानी एकादशी पैदल पद यात्रा में एक बार चलकर तो देखो श्री राधा रानी के आशीर्वाद से आपकी हर इच्छा , हर मनोकामना पूर्ण होगी !

*इस वार पद यात्रा में कामा को कामवन बनाने की पहल को लेकर बेनर तले सभी यात्री कामा से बरसाना जाएंगे* 

निवेदक – *श्री राधा रानी भगतगण समस्त बृजवासी कामवन धाम*

यात्रा संपर्क सूत्र – 7627000015, 99503 31473, 77329 29019 , 9875177264

Author Photo

मनमोहन गुप्ता

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text