सेवार्थ सेवा समिति के तत्वावधान में 10वी पदयात्रा 31 दिसम्बर को
संवाददाता मनमोहन गुप्ता भरतपुर
इसे भी पढ़ें (Read Also): 26 से शुरू होगी अंडर 16 सुखदेव प्रसाद गुप्ता जनपदीय क्रिकेट लीग
डीग – डीग जिले के कस्बा कामां कामवन में 31 दिसंबर जो साल 2025 का आखिरी शुभ दिन है और उस दिन पुत्रदा एकादशी (ग्यारस) है , सेवार्थ सेवा समिति द्वारा एकादशी को जो पदयात्रा जाती है इस बार भी दसवीं पद यात्रा सुबह 6:30 बजे श्री तीर्थराज विमल कुंड से प्रारंभ होकर चंद्रमा जी मंदिर श्री मदन मोहन जी मंदिर श्री राधाबल्लभ मंदिर , नगर पालिका से कोसी चौराहा होते हुये श्री कालका जी मंदिर से बरसाना 9:30 पहुंचेगी सभी यात्री परिक्रमा व दर्शन कर के गाड़ी व अन्य साधनों से वापसी लगभग 11 बजे तक कामवन आयेंगे*
*इस वार पद यात्रा का रुट चेंज कर दिया गया है जो पहले श्री तीर्थराज विमल कुण्ड से कदमखंडी होते हुए बरसाना जाती थी*
*अब उस का रुट श्री तीर्थराज विमल कुण्ड से प्रारंभ होकर श्री चंद्रमा जी, श्री राधावल्लभ मंदिर , नगर पालिका से बस स्टैंड कोसी चौराहा होते हुये कालका जी मंदिर से बरसाना जाएगी*
सेवा समिति के गोविन्द सिंह गुर्जर ने कहा है कि आप सभी भक्तगण अपनी सुविधा अनुसार पदयात्रा में शामिल हो और श्री राधा रानी के दर्शन लाभ पाए
*श्री राधा रानी एकादशी पैदल पद यात्रा में एक बार चलकर तो देखो श्री राधा रानी के आशीर्वाद से आपकी हर इच्छा , हर मनोकामना पूर्ण होगी !
*इस वार पद यात्रा में कामा को कामवन बनाने की पहल को लेकर बेनर तले सभी यात्री कामा से बरसाना जाएंगे*
निवेदक – *श्री राधा रानी भगतगण समस्त बृजवासी कामवन धाम*
यात्रा संपर्क सूत्र – 7627000015, 99503 31473, 77329 29019 , 9875177264

