अतुल्य भारत चेतना
संवाददाता
उन्नाव। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महामंत्री पी के मिश्रा ने बताया कि जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर 16 सुखदेव प्रसाद गुप्ता जनपदीय क्रिकेट लीग के अंतर्गत आज जिले भर से आए लगभग 80 खिलाडियों को 6 टीमों क्रमशः डी सी ए (ए),डी सी ए (बी), डी सी ए(सी), डी सी ए(डी), डी सी ए(ई), तथा डी सी ए(एफ) के रुप में बांटा गया। जिनके मैच दिनांक 26/12/2024 को प्रातः 9 बजे से शुरू होंगे। पहला मैच डी सी ए(ए) तथा डी सी ए(बी) के मध्य खेला जाएगा।
इसे भी पढ़ें (Read Also): Bahraich news; राष्ट्रीय डाक सप्ताह 2025 समापन अवसर

