Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

साईं पब्लिक स्कूल काशीपुर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न, रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा मन

काशीपुर स्थित साईं पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम भव्य और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर के गणमान्य व्यक्तियों ने सहभागिता की। इस अवसर पर मेयर काशीपुर दीपक बाली ने सफल आयोजन के लिए विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों एवं समस्त स्कूली बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

वार्षिकोत्सव के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक, नृत्य, नाटक और संगीत से सजे रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्होंने उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों का मन मोह लिया। बच्चों की प्रतिभा, आत्मविश्वास और अनुशासन की सभी ने सराहना की।

कार्यक्रम में विधायक काशीपुर त्रिलोक सिंह चीमा, श्रीमती शैलजा गहतोड़ी, शशांक गहतोड़ी, कैलाश ग्रुप के डायरेक्टर शोभाकांत गिरी, चेतन अरोरा (डायरेक्टर साईं पब्लिक स्कूल), प्रीति मोहिंद्रा (प्रिंसिपल साईं पब्लिक स्कूल), अनमोल भारद्वाज (प्रिंसिपल साईं पब्लिक स्कूल), ब्रह्मी गोयल, पार्षद पुष्कर बिष्ट, खंड शिक्षा अधिकारी धीरेन्द्र साहू, वरिष्ठ भाजपा नेत्री मुक्ता सिंह, कीर्ति पंत (प्रिंसिपल चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय), डॉ. यशपाल रावत सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

अतिथियों ने विद्यालय के शैक्षिक एवं सांस्कृतिक प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।

Author Photo

उपेन्द्र सिंह

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text