Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

पुत्र ही निकला पिता का क़ातिल,बरमंडल के घर में मिले बुजुर्ग के शव के मामले में किया सरदारपुर पुलिस ने पर्दाफाश

अतुल्य भारत चेतना

संवाददाता :विजय द्विवेदी

धार -मध्य प्रदेश

मकान बेचने के विवाद को लेकर पुत्र ने ही की थी पिता की हत्या-

राजोद – दिनांक 24.12.2025 को दोपहर करीब 12:00 बजे थाना राजोद में थाना प्रभारी राम सिंह राठौर के पास ग्राम बरमंडल से फोन आया कि बरमंडल में जगदीश दातलेचा पिता शंकर लाल दातलेचा उम्र 62 साल निवासी बरमंडल का शव घर के अंदर पड़ा है और सिर के पास काफी खून पड़ा है सूचना पर थाना प्रभारी मय फोर्स के तुरंत रवाना होकर बरमंडल में मृतक के जगदीश के घर पहुंचे वहां घर के अंदर जाकर देखा तो जगदीश का शव दो कमरों के घर के अंदर वाले कमरे में पड़ा मिला

मृतक के सिर में कई गंभीर चोटे होना पाई गई नाटक के सिर के चारों ओर काफी मात्रा में खून फैला हुआ था प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होने पर वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के बारे में मोबाइल फोन से तत्काल सूचना दी

एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार तुरंत मौके पर पहुंचे और अनुसंधान शुरू किया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मयंक अवस्थी द्वारा प्रकरण को गंभीरता को देखते हुए इस अधे कत्ल के मामले में अधिनस्थों को मार्गदर्शन दिया गया तथा घटनास्थल पर मौजूद साक्ष्यों के बारे में जानकारी लेकर

परिस्थिति जन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी अथवा आरोपी गण को शीघ्र पता लगाने के निर्देश दिए घटनास्थल पर पड़ोस के थाना प्रभारी निरीक्षक राज्य मकवाना भी अमझेरा से पहुंचे

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय डावर ने भी मार्गदर्शन दिया मौके पर अज्ञात आरोपी/ आरोपीगण के विरुद्ध देहाती नालसी लेकर हत्या का प्रकरण पंजीकृत करने हेतु थाने भेजा गया

की गई कार्यवाही

घटनास्थल पर पुलिस द्वारा गंभीरता से अनुसंधान कर मौके पर मौजूद साक्षयो का साक्ष्य संकलन किये तथा तकनीकी पारिस्थितिक जन्य साक्ष्य एकत्रित किए मृतक जगदीश दातलेचा पिता शंकर लाल सामान्य निम्न मध्यवर्गम परिवार का व्यक्ति था घटना के पश्चात मृतक के पुत्र का व्यवहार में सामान्य के प्रतित होने पर उससे एवं मृतक के संपर्क में रहने वाले अन्यस साक्षीगण से गंभीरता से पूछताछ की गई पहले तो मृतक के पुत्र बाबूलाल ने घटना करने से इनकार करते हुए घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं होना बताया लेकिन पूछताछ में उसके कहीं झूठ पकड़े जाने पर वह अंततः टूट गया और घटना करना स्वीकार करते हुए बताया कि बीती रात में उसका अपने पिता के मकान को लेकर विवाद हुआ था जिसमें उसके पिता ने उसकी काफी बुरा भला कहा था वह पिता के द्वारा पड़ोसी को मकान बेचकर किसी और को मकान बेचने के लिए कह रहा था जबकि उसके पिता अभी मकान को बेचने के लिए अड़े हुए थे इस पर बाबूलाल अपने पिता से काफी नाराज हो गया और उसने दिनांक 23.12.2025 की रात करीब 10:00 बजे अपने पिता जगदीश के ऊपर ईट से सिर में कई गंभीर चोटे पहुंचकर तथा घटना के समय प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल एवं खून लगे कपड़े जपत किये गए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय सरदारपुर में पेश किया जा रहा है

गिरफ्तार आरोपी

बाबूलाल दातलेचा पिता जगदीश दातलेचा जाति मारू उम्र 37 साल निवासी बरमंडल थाना राजोद जिला (धार म. प्र)

उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी राम सिंह राठौर, सुउनि मनीष परमार , सउनिपी.एस डामोर, सउनि रमेश चंद्र भाभर, प्र.आर 936 हकरिया गणावा, प्र आर 871 अर्जुन सिकरवार, प्रआर राजेश चौहान आर 1087 विक्रम अहिरवार आर, 895 दीपक मईडा, आर 298 महिंद्रा वसुनिया आर 996 अखिलेश यादव आर 82 वेल सिंह मेड़ा व आर 1101 दिलीप मंडलोई सैनिक राजेश बगड़ावत का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Author Photo

विजय द्विवेदी

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text